हेलो दोस्तों मैं हूं संतोष सरकार और इस प्रश्न का जवाब देना चाहता हूं यदि मैं भारत के बारे में एक चीज बदल सकता हूं तो मैं सबसे पहले यहां की शिक्षा पद्धति को बदलना चाहूंगा क्योंकि यहां की शिक्षा पद्धति जो अंग्रेजो के द्वारा बनाई गई है जिन के प्रमुख लॉर्ड मैकाले थे उन्होंने यहां की शिक्षा पद्धति को बर्बाद करके रख दिया यहां की जो शिक्षा पद्धति है वह लंबे समय तक सिर्फ और सिर्फ शिक्षा यहां लोग सिर्फ साक्षर हो रहे हैं उनमें तार्किक ज्ञान नहीं हो रहा है तो तार्किक ज्ञान होने के लिए शिक्षा सिस्टम को बदलना होगा जिन बच्चों की क्षमता जिस प्रकार की होगी उन्हें उस प्रकार शिक्षा दिया जाए और इसके लिए हमारे सिस्टम को बदलना होगा इस सिस्टम को बदलने के बाद बच्चों के क्षमता के अनुसार शिक्षा दी जा सकती है और हमारी पहली प्राथमिकता होगी कि यहां की शिक्षा पद्धति को बदला जाए क्योंकि यहां पढ़ने में समानता अन्य देशों की तुलना में अधिक समय लगता है यहां वर्क कक्ष में अधिक समय लगभग हर बच्चों को ग्रेजुएशन करने में औसतन 21 से 22 वर्ष लग जाता है जबकि कई बच्चे ऐसे होते हैं जो कम से कम समय में शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं और वह अपने क्लास को अपनी क्षमता के अनुसार कम समय में खत्म का अपने कोर्स को खत्म कर सकते हैं अतः मैं चाहूंगा कि यहां की शिक्षा सिस्टम को जो लॉर्ड मैकाले द्वारा बनाई गई थी उस पद्धति को वर्ग कक्षा पति को खत्म किया जाए और बच्चों के क्षमता के अनुसार नई शिक्षा प्रणाली बनाया जाए ताकि बच्चे जल्द से जल्द अपने फील्ड में नए-नए खोजों का अध्ययन करेंगे नए-नए खोजों का प्रयत्न करेंगे और वह देश के लिए बहुत कारगर होगा बहुत ही अच्छा कदम होगा और कम समय में दुनिया के अन्य देशों के अपेक्षा भारत के बच्चे भी नई नई खोज कर पाएंगे और भारत विकास करेगा जय हिंद जय भारत
Popular
- किसी भी नंबर के मालिक का नाम कैसे निकले
- How the Tennis Court Became Fashion's Latest Playground
- Wepsite ke Liye About US Page kaise Banaye
- यूपी बोर्ड टॉपर्स टॉक : 2020 के टॉपर अनुराग मलिक का मंत्र, हर दिन की मेहनत ही दिलाएगी सफलता
- पुलवामा हमला: इन बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग आज भी हैं दमदार, पाकिस्तान पर पड़ते हैं भारी
Post a Comment
Post a Comment