यूपी बोर्ड टॉपर्स टॉक : 2020 के टॉपर अनुराग मलिक का मंत्र, हर दिन की मेहनत ही दिलाएगी सफलता

.
0

 हर दिन की गई कठिन मेहनत ही सफलता प्राप्त करने का एकमात्र उपाय है। इसी बात को अपने जीवन में उतार कर अपने लिए खुद तय किए गए लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है और इसे साबित किया है यूपी बोर्ड 2020 के टॉपर अनुराग मलिक ने। अनुराग साल 2020 में यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में स्टेट टॉपर रहे थे। इन्होंने 500 में से 485 अंक प्राप्त कर पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। सिविल सेवा में जाने के इच्छुक अनुराग 21 मार्च को टॉपर्स टॉक का हिस्सा बने व उन्होंने इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में हिस्सा ले रहे अभ्यर्थियों से अपना अनुभव व कुछ खास टिप्स साझा किए।


आइए जानते हैं क्या कहा अनुराग मलिक ने- 
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रहने वाले अनुराग एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं। ऐसे में बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए वो सिर्फ अपने कठिन परिश्रम व अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन पर निर्भर थे। तैयारी के लिए अनुराग का कहना है कि उन्होंने रोज 13-14 घंटे की पढ़ाई की। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात उन्होंने जो बताई वह थी हर दिन की गई मेहनत।

अनुराग की तैयारी में निरंतरता ने काफी बड़ी भूमिका निभाई है। अनुराग का कहना है कि आप एक दिन की तैयारी से सफलता नहीं प्राप्त कर सकते, आपको रोज मेहनत करनी होगी व अपने लक्ष्य की तरफ छोटा ही सही मगर कदम बढ़ाते रहने होंगे। अनुराग ने पढ़ाई के साथ लिखने के अभ्यास को भी बराबर महत्व दिया और इसकी भी प्रैक्टिस करते रहने की सलाह दी।
यूपी बोर्ड टॉपर्स टॉक : 2020 के टॉपर अनुराग मलिक का मंत्र, हर दिन की मेहनत ही दिलाएगी सफलता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top