नामांकन 7 व 8 को, मतदान 19 अप्रैल को, पत्रों की बिक्री आज से

.
0

पंचायत चुनाव के लिए लखनऊ जिले में विभिन्न पदों के आरक्षण की अंतिम सूची के साथ ही चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। जिले में नामांकन सात व आठ अप्रैल को होगा।

नामांकन 7 व 8 को, मतदान 19 अप्रैल को, पत्रों की बिक्री आज से

इसके लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शनिवार से ब्लॉक व जिला पंचायत स्तर पर शुरू हो जाएगी। वहीं, अलग-अलग तिथियों में नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी और चुनाव चिह्न आवंटन के बाद मतदान दूसरे चरण में 19 अप्रैल को और मतगणना दो मई को होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने चुनाव की अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी है। जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
अधिसूचना के अनुसार शनिवार को सभी आठ ब्लॉकों व जिला पंचायत में निर्वाचन अधिकारी अधिसूचना जारी करेंगे। इसके साथ ही नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो जाएगी।

ये है चुनाव कार्यक्रम
नामांकन : 7 व 8 अप्रैल (सुबह 8 से शाम 5 बजे के बीच)
नामांकन पत्रों की जांच : 9 अप्रैल (सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक)
नाम वापसी : 11 अप्रैल (सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक)
प्रतीक आवंटन : 11 अप्रैल (दोपहर 3 बजे से कार्य समाप्ति तक)
मतदान : 19 अप्रैल (सुबह 7 से शाम 6 बजे तक)
मतगणना : 02 मई (सुबह 8 बजे से समाप्त होने तक)
विभिन्न पदों पर सीटों का विवरण
ग्राम पंचायत/प्रधान पद - 494
क्षेत्र पंचायत सदस्य - 628
ब्लॉक प्रमुख - 8
जिला पंचायत सदस्य - 25
जिला पंचायत अध्यक्ष - 1

खास बातें
- 1057702 कुल मतदाता हैं 494 ग्राम पंचायतों में अंतिम प्रकाशन के बाद
- कुल 640 मतदान केंद्रों व 1776 मतदेय स्थलों का निर्माण कराया गया।
- 289 केंद्रों को संवेदनशील, 262 केंद्रों को अति संवेदनशील, 33 केंद्रों को अति संवेदनशील प्लस व 56 केंद्रों को सामान्य की श्रेणी में रखा गया है।
- जिले को 24 जोन और 105 सेक्टर में बांटा गया है।
- निर्वाचन रूट चार्ट के अनुसार 373 वाहनों को निर्वाचन कार्यों के लिए उपयोग में लाया जाएगा।

आचार संहिता उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई
जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आचार संहिता उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। चुनाव के संबंध में प्रभारी अधिकारियों की बैठक शुक्रवार शाम बुलाई गई। इस दौरान विभिन्न तैयारियों पर चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर शस्त्रों का सत्यापन व जमा करने की कार्रवाई भी जारी है। पुलिस कमिश्नरेट के क्षेत्र में 834 और एसपी ग्रामीण के क्षेत्र में 1225 कुल 2059 शस्त्रों को जमा कराया जा चुका है। बैठक में अपर जिलाधिकारी पूर्वी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहित समस्त प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

कंट्रोल रूम बना
पंचायत चुनाव की निगरानी व व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए कलेक्ट्रेट में द्वितीय तल स्थित कक्ष संख्या - 57 में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बिपिन कुमार मिश्र के अनुसार कंट्रोल रूम के फोन नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है। फोन नंबर इस प्रकार हैं-
0522-2611117, 0522-2611118 और 0522-2611119

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top