यूपी बोर्ड टॉपर्स टॉक : फतेहपुर की हिमांशी बताएंगी, कैसे करें 10वीं की शानदार तैयारी

.
0

UP Board 2021 exam preparation tips: कहते हैं रास्ते की फ़िक्र रखने वालों की अक्सर मंजिल बुरा मान जाया करती है। इसलिए मंजिल की चाह रखने वाले कभी रास्तों की परवाह नहीं करते हैं। कुछ इस तरह का मिजाज रखती हैै फतेहपुर के एक साधारण से गांव केशवपुर में रहने वाली यह बेटी। जिसने अपनी मंजिल को पाने की चाह में कभी रास्तों की परवाह नहीं की, उसे बस जिद थी तो 10वीं की परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाने की और उसने अपनी यह जिद पूरी की भी।

यूपी बोर्ड टॉपर्स टॉक : फतेहपुर की हिमांशी बताएंगी, कैसे करें 10वीं की शानदार तैयारी


हम बात कर रहे हैं फतेहपुर की हिमांशी विश्वकर्मा की जिन्होंने यूपी बोर्ड 10वीं 2020 परीक्षा में पूरे प्रदेश में 5वाँ स्थान लाकर अपने पिता की मेहनत को साकार कर दिया था। अब वही, हिमांशी सफलता टॉक के खास सेशन टॉपर्स टॉक का हिस्सा बनने आ रही हैं। इस खास सेशन में वह अपने प्रदेश के छात्रों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी और उसमें अच्छे अंक पाने के बारे में टिप्स भी देंगी।

एक मीडिया रिपोर्ट में हिमांशी बताती हैं कि जब वह यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा की तैयारी कर रहीं थीं तो इसके लिए उन्हें रोजाना 15 किमी. की दूरी तय करनी पड़ती थी और उस दूरी को तय करने में लगभग 03 से 04 किमी. तक पैदल भी जाना पड़ता था। कभी-कभी उनके पिताजी उन्हें साइकिल से हाईवे तक छोड़ दिया करते थे, वहां के बाद वह बस से स्कूल तक पहुंचती थीं। इतनी कठिनाइयों और अभाव के बाद भी इस बेटी ने कभी हार नहीं मानी और अपनी परीक्षा (UP Board Exam) में 600 में से 568 अंक लाकर सफलता का परचम लहराया था ।


कब होगी टॉपर्स हिमांशी की टाॅक, बोर्ड स्टूडेंट्स के साथ
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 की 10वीं में पूरे प्रदेश में 5 वाँ स्थान पाने वाली हिमांशी विश्वकर्मा 27 मार्च 2021 शनिवार के दिन टॉपर्स टॉक का हिस्सा बनेंगी। इस सेशन में उनसे कुछ अहम बिंदुओं पर बात होगी ...

  • परीक्षा की तैयारी के समय तनाव को कैसे दूर रखें।
  • रिवीजन की क्या हो रणनीति।
  • कम समय में पूरे सिलेबस को कैसे पढ़ें?

इसके अलावा यदि छात्र हिमांशी से कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो पूछ सकते हैं

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top