यूपी बोर्ड : मई तक खिसक सकती हैं 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, अभी ये है डेटशीट

.
0

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के आगे खिसकने के आसार बन रहे हैं। पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार, यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 अप्रैल, 2021 से 11 मई, 2021 तक प्रस्तावित हैं। हालांकि, पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में अप्रैल में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा आयोजित होना मुश्किल है। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश सरकार से बोर्ड परीक्षाओं को करीब दो सप्ताह आगे खिसकाने का आग्रह किया है। वहीं आयोग ने चार चरणों के पंचायत चुनाव 12 मई तक कराने की तैयारी की है। 


इससे पहले माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए 24 अप्रैल से 12 मई तक कार्यक्रम जारी किया है। वहीं उच्च न्यायालय ने भी पंचायत चुनाव 12 मई, 2021 तक कराने के निर्देश दिए हैं। आरक्षण को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में दायर याचिका पर याचिकाकर्ताओं को राहत नहीं मिली तो आयोग ने 27-28 मार्च को अधिसूचना जारी करने की तैयारी की है। आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बोर्ड परीक्षाओं से पहले कराया जाना संभव नहीं है।

ऐसे में परीक्षाओं को करीब दो सप्ताह आगे खिसकाया जाए ताकि आयोग 12 मई तक चुनाव पूरा करा सके। पंचायतीराज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का कहना है कि आयोग के आग्रह पर परीक्षा को आगे खिसकाने के लिए बातचीत चल रही है। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा का भी कहना है कि पंचायत चुनाव के कार्यक्रम के अनुसार बोर्ड परीक्षा की तारीख तय की जाएगी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल, 2021 से 11 मई, 2021 तक प्रस्तावित हैं।

जो छात्र इन परीक्षाओं में सम्मिलित होंगे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://upmsp.edu.in पर जाकर पूरा टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए हम यहां प्रमुख विषयों की डेट शीट उपलब्ध करा रहे हैं। कृपया अगली स्लाइड में देखें यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा डेटशीट और जानें तैयारी करने का सफलतम तरीका। 

यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा डेटशीट 
 
यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा डेटशीट 
तारीखसमयविषय
24 अप्रैल, 2021सुबह 08 से 11.15 बजे तकहिंदी
28 अप्रैल, 2021दोपहर 02 बजे से शाम 5.15 बजे तककंप्यूटर
29 अप्रैल, 2021दोपहर 02 बजे से शाम 5.15 बजे तकईकोनॉमिक्स/कॉमर्स
30 अप्रैल, 2021सुबह 08 बजे से 11.15 बजे तकइंग्लिश
03 मई, 2021सुबह 08 बजे से 11.15 बजे तकसोशल साइंस
04 मई, 2021दोपहर 02 से शाम 5.15 बजे तकइंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
05 मई, 2021सुबह 08 बजे से 11.15 बजे तकसाइंस
10 मई, 2021सुबह 08 बजे से 11.15 बजे तकगणित
12वीं कक्षा की परीक्षा डेटशीट 
 
यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा डेटशीट 
तारीखविषय
24 अप्रैल, 2021हिंदी
27 अप्रैल, 2021ज्योग्राफी
30 अप्रैल, 2021कंप्यूटर साइंस
01 मई, 2021इंग्लिश
04 मई, 2021केमिस्ट्री/ हिस्ट्री
06 मई, 2021बायोलॉजी/ मैथ्स
08 मई, 2021इकोनॉमिक्स
10 मई, 2021सोशियोलॉजी/ समाजशास्त्र
12 मई, 2021सिविक साइंस



यूपी बोर्ड : मई तक खिसक सकती हैं 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, अभी ये है डेटशीट

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top