पुलवामा हमला: इन बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग आज भी हैं दमदार, पाकिस्तान पर पड़ते हैं भारी

.
0

आज से दो साल पहले 14 फरवरी, साल 2019 को हुए पुलवामा हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। कुछ आतंकियों ने पुलवामा पर हमला बोला था और इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर हमलावर ने विस्फोटक से भरी कार से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी थी। ये धमाका इतना भयावह था कि बस के बुरी तरह से ध्वस्त हो गई थी। इतना ही नहीं घात लगाए बैठे आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग भी की थी। इस पूरे हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इस भयानक हमले में हमने अपने 40 जवानों को खोया था, जिसके बदले में भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था। भारतीय जवानों ने फिल्मी स्टाइल में पड़ोसी देश की इस करतूत का जवाब दिया था। आज हम आपको बॉलीवुड फिल्मों के ऐसे डायलॉग्स बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पाकिस्तान की धमकियों की हमेशा हवा निकाली है।

पुलवामा हमला: इन बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग आज भी हैं दमदार, पाकिस्तान पर पड़ते हैं भारी

फिल्म- बॉर्डर (1997)

पुलवामा हमला: इन बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग आज भी हैं दमदार, पाकिस्तान पर पड़ते हैं भारी

फिल्म 'बॉर्डर' बेहद अच्छी फिल्म थी। इसमें ऐसे तो की दमदार डायलॉग्स थे लेकिन एक डायलॉग एकदम सटीक बैठता है। जो कि था, 'हम तो किसी दूसरे की धरती पर नजर भी नहीं डालते, लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं है कि कोई हमारी धरती मां पर नजर डाले और हम चुप-चाप देखते रहे।'


फिल्म- गदर (2001)

पुलवामा हमला: इन बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग आज भी हैं दमदार, पाकिस्तान पर पड़ते हैं भारी

फिल्म में डायलॉग था, जिसे सनी देओल ने बोला था, 'तुम्हारा पाकिस्तान जिंदाबाद है हमें कोई एतराज नहीं,मगर हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा।'


फिल्म- मां तुझे सलाम (2002)

पुलवामा हमला: इन बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग आज भी हैं दमदार, पाकिस्तान पर पड़ते हैं भारी

फिल्म में इस दमदार डायलॉग को एक्टर सनी देओल ने बोला था, 'दूध मांगोगे तो खीर देंगे कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे।'


फिल्म- लक्ष्य (2004)

पुलवामा हमला: इन बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग आज भी हैं दमदार, पाकिस्तान पर पड़ते हैं भारी

फिल्म 'लक्ष्य' में डायलॉग था, 'ये इंडियन आर्मी है, हम दुश्मनी में भी एक शराफत रखते हैं।' इसे अभिनेता ऋतिक रोशन ने बोला था।

 

फिल्म- रंग दे बसंती (2006)

पुलवामा हमला: इन बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग आज भी हैं दमदार, पाकिस्तान पर पड़ते हैं भारी

फिल्म 'रंग दे बसंती' का ये डायलॉग खूब चर्चा में रहा था, 'अब भी जिसका खून का खौला, खून नहीं वो पानी है, जो देश के काम ना आए वो बेकार जवानी है।'


फिल्म- शौर्य (2008)

पुलवामा हमला: इन बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग आज भी हैं दमदार, पाकिस्तान पर पड़ते हैं भारी

फिल्म 'शौर्य' में एक्टर केके मेनन ने दमदार डायलॉग बोला था, 'बॉर्डर पर मरने से ज्यादा बड़ा नशा कोई नहीं होता है।'


फिल्म- बेबी (2015)

पुलवामा हमला: इन बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग आज भी हैं दमदार, पाकिस्तान पर पड़ते हैं भारी

फिल्म 'बेबी' में अक्षय कुमार ने डायलॉग बोला था, 'मिल जाते हैं कुछ ऑफिसर हमें थोड़े पागल, थोड़े अड़ियल... जिनके दिमाग में सिर्फ देश और देशभक्ति घूमती रहती है, ये देश के लिए मरना नहीं चाहते, बल्कि जीना चाहते हैं... ताकि आखिरी सांस तक देश की रक्षा कर सकें।'


फिल्म-  बेबी (2015)

पुलवामा हमला: इन बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग आज भी हैं दमदार, पाकिस्तान पर पड़ते हैं भारी

इसी फिल्म में दूसरा दमदार डायलॉग था, 'रिलीजियन वाला जो कॉलम होता है उसमें हम बोल्ड एंड कैपिटल में इंडियन लिखते हैं।'

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top