दिल्ली को पहली ड्राइवरलेस मेट्रो मिल गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस मेट्रो का उद्घाटन कर दिया है. आज से मजेंटा लाइन पर मेट्रो दौड़ रही है. दिल्ली ड्राइवर लेस मेट्रो की शुरुआत के क्रेडिट को लेकर राजनीतिक खींचतान शुरू हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ट्वीट के बाद से वार पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया है.
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि दिल्लीवासियों को मुबारक! आज से दिल्ली में मेट्रो बिना ड्राइवर के मेट्रो ट्रेन चालू हो गई. आज आपकी “दिल्ली मेट्रो” दुनिया के चुनिंदा शहरों में शामिल हो गई. अपनी दिल्ली तेजी से विकास कर रही है.
केजरीवाल के ट्वीट का जवाब देते हुए बीजेपी की तरफ से कहा गया कि मोदी सरकार के कामों का क्रेडिट लेना मुख्यमंत्री केजरीवाल की पुरानी आदत है, जिनके कारण ये संभव हुआ, जिनके कारण दिल्ली को ये सौगात मिली, ऐसे देश के यशस्वी PM नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दे दीजिए, मुख्यमंत्री जी! मोदी सरकार दिल्ली के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
बता दें कि मजेंटा लाइन से पिंक लाइन के बीच चलने वाली ड्राइवरलेस मेट्रो पहले चरण में मजेंटा लाइन पर जनकपुरी पश्चिम से नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के बीच दौड़ेगी. इसके बाद साल वर्ष 2021 में पिंक लाइन में 57 किलोमीटर तक ड्राइवरलेस मेट्रो चलाने की योजना है, जो की मजलिस पार्क से शिव विहार तक की दूरी तय करेगी.