-->

मध्य प्रदेश ; मुर्गियों से भरा पिकअप पलटा, लोगों ने मचाया लूट

Post a Comment

मध्य प्रदेश में मुर्गियों से भरा एक छोटा पिकअप वाहन पलट गया और मुर्गियां बाहर आ गिरीं. इसके बाद आसपास के ग्रामीणों में मुर्गियों को लूटने की होड़ सी मच गई. यही नहीं, दो से तीन लोग बाइक पर सवार होकर आए और मुर्गियां लेकर रफूचक्कर हो गए.

मध्य प्रदेश ; मुर्गियों से भरा पिकअप पलटा, लोगों ने मचाया लूट

चालक  का कहना था कि गाड़ी में 1000 मुर्गियां थीं. अब 300 से 400 ही बची होंगी. मना करने के बाद भी लोग भीड़ लगाकर मुर्गियां उठा ले गए.लोगों को मना करने पर भी वे नहीं माने और पुलिस भी नहीं पहुंची. सेंधवा कुशलगढ़ स्टेट हाईवे पर ग्राम दोंडवाड़ा के पास मुर्गियों से भरा पिकअप वाहन पलट गया था. इसके बाद आसपास के ग्रामीण मुर्गियां लेकर रफूचक्कर हो गए. 

मध्य प्रदेश ; मुर्गियों से भरा पिकअप पलटा, लोगों ने मचाया लूट

घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई थी और मुर्गियां उठाकर ले जाने लगे. इतना ही नहीं, एक मोटरसाइकिल पर दो से तीन लोग सवार होकर आए और हाथों में मुर्गियां रखकर ले गए

Related Posts

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter