Apne Gmail Account Me 2 Step Verification Kaise Lagaye

.
2
हेल्लो दोस्तों आज की पोस्ट में जानेगे की आपने जीमेल अकाउंट में Two Step वेरिफिकेशन कैसे लगाये दोस्तों आज कल कोई ऐसा नही होगा जो internet यूज़ न करता हो और जीमेल account न बनाया हो दोस्तों आपने भी Hacking का नाम सुना ही होगा और आप हर जगह जीमेल Id का use करते है जैसे कोई आपको online Work करना है उसमे भी आपको जीमेल अकाउंट की जरूत पड़ती है क्या आपने कभी सोचा है की आपका भी जीमेल अकाउंट हैक हो सकता है दोस्तों इससे बचने के लिए आप Google 2 Step Verification का उपयोग कर सकते है जिसे आपके जीमेल अकाउंट की Security दोगुनी हो जायेगी |

Google 2 Step Verification Kya Hai   

2 Step Verification एक ऐसा Security है जो आपके जीमेल अकाउंट पूरी तरह से safe रखेगा दोस्तों 2 Step Verification का मतलब है दो बार Verification|यह आपके जीमेल अकाउंट की दोगुनी Security करता है 2 Step Verification आपके जीमेल अकाउंट के लिए बहुत अच्छा है जो आपके जीमेल अकाउंट को पूरी तरह से safe बनता है |

Kya 2 Step Verification Hamare Gmail Account Ke Liye Jaruri Hai

दोस्तों आज कल हर जगह आपने gmail Id को Add किया ही होगा जैसे facebook,twitter,paypal और भी बहुत जगहों पर add किया होगा मान लीजिए आपका Gmail Account hack हो जाये तो आपका Gmail अकाउंट तो जायेगा ही उसके साथ साथ आपने जितने जगह Gmail Account Add किया होगा उसकी सारी जानकारी आपके जीमेल Account पर ही होगी जिससे आपने जितने जगह जीमेल अकाउंट Add किया है वह भी खतरे में पड़ जायेगा इस लिए हमारे Gmail Security सबसे ज्यादा जरुरी है और अगर आप नही चाहते है की आपका जीमेल ID कभी हैक न हो तो आपको इसके लिए Google 2 Step Verification  का use करना होगा |

2 Step Verification Kaam Kaise Karta Hai

दोस्तों 2 Step Verification अपने Gmail Account में लगाने के बाद अगर मान लीजिए आप या कोई भी आपके Gmail Account को खोलेगा तो आपके Mobile Number एक OTP Code आएगा और आप जब तक उस OTP Code को verify नही करेगे तब तक आप आपने Gmail अकाउंट में Sign In नही कर सकते है जिससे आपको पता चल जायेगा की कोई आपके जीमेल अकाउंट को Opne करने की कोशिश कर रहा है जिससे आपका Gmail अकाउंट एकदम Safe रहेगा |   

2 Step Verification Gmail Account Me Kaise Lagaye

Step1
दोस्तों सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करे Click Here क्लिक करते ही ये लिंक आपको Two स्टेप वेरिफिकेशन के होम पेज पर चले जायेगे |
Step2
उसके बाद आपके सामने एक GET STARTED का आप्शन दिख रहा होगा अब उस पर क्लिक करे |
 

Step3
क्लिक करने के बाद आपके सामने के और पेज OPEN होगा जिसमे आपसे एक बार और PASSWORD मागा जायेगा आप एक बार और PASSWORD डाले और पासवर्ड डालने के बाद Sign In पर क्लिक करे |
 

Step4
Sign In करने के बाद आपके सामने एक और पेज OPEN होगा जिसमे आपको मोबाइल नंबर के आप्शन में मोबाइल नंबर भरना है लेकिन आपको वही मोबाइल नंबर भरना है जिससे आप Two Step वेरिफिकेशन ON करना चाहते है और आप जायेगा की आप OTP CODE किस तरह से लेना चाहते है आपके सामने 2 आप्शन SHOW हो रहा होगा पहला Text Message और दूसरा Phone Call आप कोई भी आप्शन सलेक्ट कर ले उसके बाद Try It पर क्लिक करे |
Step5
अब आपने जो method सलेक्ट किया है जैसे Text Message तो आपको Text Message से एक OTP Code आयेगा और आपके सामने एक पेज open हुआ होगा जिसमे यह OTP कोड आप से मागा जायेगा आप इस OTP Code को डाल दे और Next बटन पर क्लिक कर दे 


Step6
दोस्तों अब आप अंतिम Step पर दोस्तों अब आप TURN ON पर क्लिक करे दोस्तों 2 Step Verification आपके gmail account में add हो चुका है
 

दोस्तों आप चाहे तो 2 Step Verification बंद भी कर सकते है तो चलिए जानते है

Two Step Verification Ko Off Kaise Kare

Step1
दोस्तों सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक Click Here ये लिंक आपको 2 Step Verification के home पेज पर ले जायेगा
Step2
अब आपके सामने दो आप्शन दिखाई दे रहा होगा पहला TURN OFF अगर आप 2 Step Verification को बंद करना चाहते है तो आप TURN OFF पर क्लिक करे और दूसरा आप्शन अगर आप मोबाइल नंबर बदलना चाहते है तो आपके सामने जो पेन जैसा आइकॉन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करे 

दोस्तों आप जब चाहो तब google 2 Step Verification ON या OFF कर सकते हो अगर आपको Google 2 Step Verification अच्छा न लगे तो आप इससे OFF कर सकते है अगर Google 2 Step Verification अच्छा लगे तो आप इससे ON कर सकते हो
 

Note-दोस्तों अगर आप 2 Step Verification अपने Gmail Account में ADD किया है तो आप जब भी आपने Computer,Laptop,Tablet या  मोबाइल से आपना Gmail Account Log In करोगे तो आपने जो 2 Step Verification  में नंबर दिया उस नंबर पर एक OTP Code आएगा अगर आप इस OTP कोड को वेरीफाई नही करोगे तो आप भी आपने ही Gmail Account में Log In नही कर सकते है 
  
Tag-Google Gmail Account Me 2 Step Verification Kaise Enable Kare, google 2 step verification, Google 2 Step Verification Active Kar Gmail ID ki Security Duable Kaise Kare, Google Two Step Verification Ko Off Kaise Kare, Gmail Account Me Two Step Verification Kaise Lagaye, Google Gmail Account me 2 Step Verification Enable kare [No Hack], 2 step verification Kya hai, Account Me Setup Kaise Kare ?, Gmail Me Google Account 2- Step Verification Kaise Enable Kare .

Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment
To Top