अपनी बात को कैसे समझे?...

.
0

 हेलो दोस्तों वह कल पर सुन रहे मेरी सभी बुद्धिजीवी श्रोताओं को मेरा बहुत-बहुत प्यार भरा नमस्कार आज का सवाल है अपनी बात को कैसे समझे दोस्तों की बात को समझने के लिए जरूरी होता है कि आप दिन भर के कुछ समय मौन में गुजारे यानी जब आप कुछ भी ना भूलें क्योंकि दोस्त बोलने से आपकी बहुत सारी एनर्जी भी लगती है और बोलने से आपका मन विचारों का एक ऐसा मकड़जाल बना भी लेता है और उस जाल में बार-बार लगता भी रहता है और कई बार उसे उलझन के बीच में हम ना को खुद को समझ पाते हैं और ना ही दूसरों को इसलिए स्वयं को समझने के लिए आपको मौन में गहरे उतरना होगा और दिन भर के कुछ समय एक शांति के समय में आपको बैठना होगा क्योंकि आप अपने आप से भी तभी परिचित हो पाएंगे कि आप की विचारधारा क्या है आप कितनी भी छत पर क्या सोच रखते हैं क्या आपकी मानसिकता है विभिन्न मुद्दों पर इन तमाम चीजों को गहरा समझने के लिए आपको अपने आप के साथ समय बिताना होगा लेकिन आजकल लोग इतने व्यस्त हैं इतने बिजी शेड्यूल में जीते हैं जहां उसके पास किसी भी चीज के लिए आज समय नहीं बचा है इसलिए अपने आप को आप को समय देना होगा जब आप अपने आप के साथ समय बिताते हैं तो फिर आपको अपने आप को समझने में बहुत आसानी हो जाती है आप अपने आप से परिचित होते हैं फैमिली और होते हैं वरना तो दोस्तों आपको स्वयं को नहीं पता होता कि आप कोई काम क्यों कर जाते हैं आपके किसी विषय पर क्या सोच है तो यह वह भी चाहे जो हमेशा से खोज का विषय रही हैं हमें अपनी भी खोज करनी पड़ती है और जो लोग अपने आप के साथ समय बिताते हैं वह हैरान हो जाते हैं कि ऐसा ऐसा टैलेंट उनके अंदर छिपा रहता है ऐसी ऐसी शक्तियां ऐसी ऐसी प्रतिभाएं उनके अंदर मौजूद होती हैं जिससे उन्होंने पहले नहीं जाना था लेकिन अपने आप के साथ समय बिताकर और कुछ प्रयोग करके उन्होंने अपने उन प्रतिभाओं को अपने उस टैलेंट को न सिर्फ पहचाना बल्कि वह दूसरों के सामने भी ले कर के आए और बाकी लोगों को भी उससे लाभान्वित किया इसलिए दोस्तों अपनी बात को समझने के लिए यह जरूरी होता है क्या बिल्कुल शांतिपूर्वक और शांत मन से चीजों को देखने की कोशिश करें जैसी वह हैं और बिना किसी पूर्वाग्रह के बिना किसी पहले से राय बनाए जब आपकी यादों को वैसा ही देखते हैं जैसी को वाकई में हैं तो यह चीज भी आपको चीजें क्लियर करती हैं फर्स्ट करती हैं तो यह कुछ चीजें हैं जिन पर ध्यान देकर आप अपनी ही बात को समझ सकते हैं अपने आपको समझ सकते हैं धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top