IPL 2021 Match Online कैसे देखें FREE में | IPL LIVE 2021- FREE IPL Match Live Kaise Dekhe 2021

.
0

IPL Free Me Kaise Dekhe? आज आपको इस बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। आपको ये बात तो पता ही होगी कि भारत में आईपीएल का रोमांच सिर चढ़कर बोलता है। हर साल आईपीएल का सीजन भारत में त्योहार की तरह मनाया जाता है। इसलिए यह प्रीमियर लीग दुनिया का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला क्रिकेट लीग बन चुकी है।

तभी तो आईपीएल शुरू होते ही सब लोग यह जानना चाहते हैं कि IPL Free Me Kaise Dekhe? अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आईपीएल फ्री में कैसे देखें तो इस जानकारी को पूरा पढ़े। आईपीएल भारत में ही नहीं बल्कि भारत के बहार भी बेहद लोकप्रिय है। दुनिया भर से लोग इसको ऑनलाइन या टीवी देखते हैं।

IPL 2021 Match Online कैसे देखें FREE में | IPL LIVE 2021- FREE IPL Match Live Kaise Dekhe 2021

अगर आप भी आईपीएल मैच फ्री में देखना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए भी फायदेमंद साबित होगी, आपको हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में बेहद अच्छी तरह से पता चल जाएगा कि आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखें? इतना ही नहीं हम आपको एक ऐसी ट्रिक भी बताएंगे जिसकी मदद से आप पूरा आईपीएल अपने मोबाइल में बिल्कुल फ्री में देख पाएंगे।

आईपीएल शुरू होते हैं सभी लोग आईपीएल फ्री में देखना चाहते हैं, आज के इंटरनेट भरे जमाने में सभी लोग हैं चाहते हैं कि किसी तरह से आईपीएल मोबाइल में फ्री में ही देखा जा सके ताकि बिना पैसा खर्च किये आईपीएल का आनंद फ्री में लिया जा सके।

वैसे आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि आईपीएल देखने का सबसे अच्छा मजा खुद स्टेडियम में जाकर देखने में ही आता है स्टेडियम में बैठकर आप आईपीएल का आनंद ले सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको टिकट खरीदने की आवश्यकता पड़ेगी आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी प्रकार की टिकट खरीद सकते हैं।

बहुत से लोग आईपीएल स्टेडियम में जाकर नहीं देख सकते, इसलिए ऐसे लोग टीवी या अपने मोबाइल पर आईपीएल देखते हैं। इंटरनेट की बढ़ती हुई तेजी और विकास के कारण अब भारी मात्रा में लोग आईपीएल का आनंद अपने मोबाइल पर उठाते हैं। इंटरनेट पर ऑनलाइन क्रिकेट दिखाने वाले कई ऐप्स और वेबसाइट मौजूद हैं जिनपर आप FREE में Match देख सकते हैं। हम आपको ऐसे ही ऐप्स और वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ आप आईपीएल फ्री में देख सकते हैं।

1. Hotstar

आज के समय शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो हॉटस्टार के बारे में नहीं जानता होगा हॉटस्टार बेहद लोकप्रिय ऐप है। इसमें आप न केवल Live Match देख सकते हैं बल्कि वेब सीरीज, मूवी, टीवी शो आदि भी देख सकते हैं। ऑनलाइन मैच स्ट्रीम करने के मामले में हॉटस्टार भारत का नंबर 1 लोकप्रिय ऐप बन गया है। इसमें आप आईपीएल के अलावा इंटरनेशनल मैच भी देख सकते हैं।

अगर आप आईपीएल देखना चाहते हैं और आपके पास हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है तो आप आईपीएल का सीधा लाइव प्रसारण अपने मोबाइल पर ही देख सकते हैं। वैसे हॉटस्टार पर लाइव मैच देखने के बहुत से जुगाड़ भी मौजूद हैं।

हॉटस्टार पर फ्री में मैच कैसे देखें

  • सबसे पहले Hotstar की वेबसाइट पर जाए।
  • अब ऊपर की तरफ Sports > Cricket सेलेक्ट करे।
  • यहां पर आपको जो मैच लाइव होगा, उस पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने Live Cricket Match चालू हो जाएगा।

आईपीएल लाइव फ्री में कैसे देखें

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Hotstar App डाउनलोड करना होगा।
  • फिर हॉटस्टार ऐप को ओपन करें।
  • अब Sports > Cricket चुनें।
  • फिर जो मैच देखना है उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल में लाइव क्रिकेट मैच चालू हो जाएगा।

जब भी कोई बड़ा मैच लाइव चल रहा होता है तो हॉटस्टार खोलने पर ही आपकी स्क्रीन के सामने वह मैच दिखने लगता है। आप चाहें तो वहां पर क्लिक करके उस मैच को लाइव देख सकते हैं।

2. Tata Sky

अगर आपके पास Tata Sky है तो आप आईपीएल का आनंद अपने मोबाइल पर फ्री में ले सकते हैं। इसके लिए आपको टाटा स्काई का ऐप इंस्टॉल करना होगा, ध्यान रहे आप टाटा स्काई एप से अपने मोबाइल पर आईपीएल फ्री में तभी देख पाएंगे जब आपने आईपीएल का लाइव प्रसारण करने वाले चैनल का सब्सक्रिप्शन टाटा स्काई में लिया हुआ होगा।

जैसे मान लीजिए कि किसी चैनल पर आईपीएल का लाइव प्रसारण आ रहा है। अब अगर आपने उस चैनल को अपने टाटा स्काई पर जोड़ रखा है तभी आप टाटा स्काई ऐप की मदद से मोबाइल पर आईपीएल फ्री में देख पाएंगे।

आप इसकी मदद से लगभग 5 मोबाइल पर फ्री में आईपीएल देख सकते हैं। इस ट्रिक का इस्तेमाल टाटा स्काई के उपभोक्ता काफी लंबे समय से कर रहे हैं। जिस व्यक्ति को अपने मोबाइल पर लाइव आईपीएल फ्री में देखना होता है।

वह ग्रुप में मिलकर किसी एक टाटा स्काई में सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं। उसके बाद मोबाइल पर ही Tata Sky Mobile App को इंस्टॉल कर के अपने मोबाइल में फ्री में आईपीएल देख लेते हैं।

3. Jio TV

अगर आप Jio यूजर है तो आप Jio TV के बारे में तो जानते ही होंगे। Jio TV को फ्री में मोबाइल पर टीवी देखने के लिए बनाया गया है। इसकी मदद से आप फ्री में लाइव क्रिकेट का आनंद भी ले सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे Jio TV का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास जिओ की सिम का होना सबसे जरूरी है। जिओ की सिम के बिना आप जियो टीवी का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

जिओ यूजर इसकी मदद से फ्री में लाइव क्रिकेट, टीवी चैनल और मूवी आदि फ्री में देख सकते हैं। वैसे देखा जाए तो आज के समय में लगभग हर किसी के घर में एक ना एक Jio की सिम तो जरूर होगी, इसलिए अगर आप अपने मोबाइल पर फ्री में क्रिकेट देखना चाहते हैं तो जिओ टीवी आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

JioTV App में Live Cricket कैसे देखे

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में JioTV App Download करे।
  • फिर JioTV App को ओपन करे।
  • अब नीचे की तरफ Sports Select करे।
  • यहां पर आप Live Cricket देख सकते है।

4. Twitch

Twitch पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, वैसे तो Twitch को सबसे ज्यादा गेम खेलने वाले लोग लाइटस्ट्रीम करने के लिए इस्तेमाल करते हैं लेकिन कभी-कभी आईपीएल का मौसम आते ही कुछ लोग आईपीएल का सीधा लाइव प्रसारण Twitch पर कर देते हैं। यह काम वैसे तो जोखिम भरा रहता है लेकिन अगर आपको कहीं से Twitch पर आईपीएल के लाइव प्रसारण वाली लिंक मिल जाती है तो आप आईपीएल फ्री में देख सकते हैं।

ध्यान देने वाली बात यह है कि आईपीएल की लाइव प्रसारण का लाइसेंस केवल कुछ बड़ी कंपनियों को ही दिया जाता है, इसलिए अगर आप कहीं पर भी आईपीएल का लाइव प्रसारण करते हैं तो इसके लिए आपको भारी जुर्माना भी देना पड़ सकता है इसलिए ऐसी चीजों से दूर ही रहे हैं तो आपकी भलाई है। केवल आपकी जानकारी के लिए हमने बताया है कि बहुत से लोग Twitch पर भी आईपीएल फ्री में देखते हैं। मुझे उम्मीद है कि अब IPL Free Me Kaise Dekhe? इस सवाल का जवाब आपको मिल गया होगा।

5. Cricbuzz

अगर आप एक keypad मोबाइल यूजर हैं और आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो आप Cricbuzz का इस्तेमाल करके आईपीएल का लाइव स्कोर देख सकते हैं। बहुत से लोग जो आईपीएल लाइव नहीं देख सकते वह Cricbuzz का इस्तेमाल करके समय-समय पर आईपीएल का लाइव स्कोर देखते रहते हैं। ऐसे में उनका मनोरंजन भी होता रहता है और वह अपने अन्य काम भी करते रहते हैं।

आईपीएल का लाइव स्कोर जानने का यह सबसे अच्छा तरीका है और यदि आप से कोई पूछे कि IPL Free Me Kaise Dekhe? तो आप उसको क्रिकबज के बारे में बता सकते हैं। Cricbuzz का इस्तेमाल फ्री में कोई भी कर सकता हैं।

6. ThopTV

यह बेस्ट लाइव वीडियो-स्ट्रीमिंग ऐप है, ThopTV की मदद से आप अपना पसंदीदा टीवी शो अपने मोबाइल फोन पर फ्री में देख सकते हैं। ThopTv पर आप न केवल फिल्में, टीवी धारावाहिक और अन्य कार्यक्रम देख सकते हैं, बल्कि आप ThopTV पर फ्री में आईपीएल लाइव देख सकते हैं। ThopTV प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, इसको डाउनलोड करने के लिए आप किसी अन्य साइट का सहारा ले सकते हैं।

ThopTV App की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए यूजर्स को कोई सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ता है। ThopTV  फ्री में सबके लिए उपलब्ध है। हालांकि, आईपीएल लाइव स्ट्रीम करने  लाइसेंस केवल हॉटस्टार के पास है। इसलिए इंटरनेट पर कोई और आईपीएल लाइव स्ट्रीम करता है तो वह एक अपराध की श्रेड़ी में आता है। इससे बचकर रहे और आईपीएल फ्री में सब्सक्रिप्शन लेकर ही देखें।

3. TV Channel

जैसा कि आपको पता होगा देश में क्रिकेट मैच का प्रसारण करने का अधिकार फिलहाल Star Sports Channel के पास है ऐसे में जितने भी इंटरनेशनल और घरेलु सभी मैच होते हैं वह सभी Star Sports चैनल पर प्रसारित किये जाते हैं. इस बार TV पर IPL के प्रसारण का जिम्मा भी Star चैनल के पास है. ऐसे में आईपीएल के सभी मैच इस चैनल में देख सकते हैं. यदि आप देश से बाहर रहते हैं तो आप दूसरे देश के चैनल पर Live Cricket देख सकते हैं इसकी लिस्ट नीचे दी गयी है.

  • Star Sports – India
  • GEO Super – Pakistan (इस साल नहीं दिखाया जायेगा)
  • Lemar TV – Afganistan
  • Channel 9 – Bangladesh
  • Fox Sports – Australia
  • Willow TV, ESPN – USA
  • Sky Sports – UK & Ireland

4. Google

हालाकि इसमें आप Live TV नहीं देख सकते हैं लेकिन Live Score का अपडेट पा सकते हैं. इसके लिए आपको गूगल पर IPL सर्च करना होगा. इसके बाद सर्च रिजल्ट में गूगल आपको Live Score बताते रहेगा. इतना ही नहीं इसमें आप ये भी जान सकते है कि अगला मैच कब और कौनसी टीम के बीच खेला जायेगा. यहाँ घरेलु और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह के क्रिकेट मैच की जानकारी दी जाती है.

Free Ipl Live on YuppTv

Yupp tv एक बहुत शानदार App हैं इसमें आपको 200 से भी ज्यादा live tv channel देखने को मिलते हैं। यह App प्लेस्टोर पर डाउनलोड के उपलब्ध हैं और इसे अब तक 10M से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हैं। हालांकि इस एप्प में आपको लाइव tv देखने के लिए प्रीमियम पैक लेना होता हैं। इसके अलावा आप गूगल से फ्री version को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

YuppTv Download Kaise Kare

Yupp Tv डाउनलोड करने के लिए आप यंहा क्लिक कर सकते हैं या फिर नीचे दिए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं-

  • YuppTv डाउनलोड करने के लिए प्लेस्टोर में सर्च करें।
  • अब आपके सामने 3.6 rating की एप्प आएगी।
  • YuppTv फ्री Version के लिए गूगल में टाइप करें Free Yupptv apk और किसी भी साइट से डाउनलोड कर लें।
  • अब app पर क्लिक करके इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें।
  • अब इसमें अपना एकाउंट बनाये और इसका सब्सक्रिप्शन ले।
  • इस तरह से इसमें आप लाइव आईपीएल देख पाएंगे।

Live IPL Match on VideoBuddy

Videobuddy बहुत की कमाल का ऐप है जिस पर आईपीएल हो या फिर कोई और मैच आप इस पर देख सकते हैं। यह app सीजन के हिसाब से लाइव दिखता हैं। इस पर आप मूवीज , वेब सीरीज और ipl को फ्री में देख सकते हैं। एक बार डाउनलोड करने के बाद इस पर अकाउंट जरुर से बना लें।

IPL Live On Jio Tv

मनोरंजन के लिए इस app का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता हैं। ये app सिर्फ जिओ यूजर के लिए हैं। Jio यूजर Jio tv पर स्पोर्ट्स चैनल में जाकर स्टार स्पोर्ट्स को सेलेक्ट करें। ऐसा करने पर Jio Tv आपको Hotstar पर रेडिरेक्ट कर देगी  और आप Ipl के मुकाबले लाइव देख पाएंगे जो कि बिल्कुल फ्री हैं। इस एप्प में आप विडियो की क्वालिटी को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं।

Jio tv Download करना बहुत आसान हैं। इस एप्प पर आप लाइव टीवी का फ्री में आनंद ले सकते हैं। इसमे आपको न्यूज़, tv serieal, और movies channel लाइव देखने को मिलते हैं।

Free Ipl Match On Airtel Tv

इस एप्प का इस्तेमाल एयरटेल के यूजर द्वारा किया जाता हैं। अगर आप एक एयरटेल यूजर हैं तो अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान के साथ इसका सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री में मिलता हैं। यह आप इस्तेमाल करने के लिए बिलकुल सेफ हैं आप बिना किसी डर के इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस एप्प पर आप Sports channel के साथ news और entertainment के चैनल भी लाइव देख सकते हैं। यह app प्लेस्टोर पर उपलब्ध हैं जिसे आप आसानी से Download भी कर सकते हैं।

Tata Sky Mobile App पर Ipl

अगर आपके या आपके दोस्त के घर पर Tata sky setup box का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने Mobile में tata sky app को बिल्कुल फ्री में यूज़ कर सकते हैं। Tata Sky App पर आईपीएल देखने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले प्लेस्टोर से tata sky app को डाउनलोड करें।
  • अब आपको tata sky पर registered मोबाइल नंबर से login करना होगा।
  • इसके बाद जो भी चैनल आप अपने tv पर देख सकते वही चैनल मोबाइल पर भी देख पाओगे।
  • इसके लिए tatasky में sports pack ऐक्टिवेट होना चाहिए।

Oreo Tv App से Live IPL कैसे देखें?

यह एक बेहतरीन ऍप हैं जहाँ आप जहाँ आप 6000 + Live टीवी चैनल देख पाओगे। तो चलिए इस ऍप से IPL मैच लाइव कैसे देखें इसके बारे में Step बाय स्टेप जान लेते हैं।

1. सबसे पहले Carnival.xyz की वेबसाइट पर जाएँ। आप डायरेक्ट या इस लिंक पर क्लिक करके भी वेबसाइट पर जा सकते हैं।

2. इसके बाद Right Side में ऊपर 3 लाइन में Menu पर क्लिक करें। इसके बाद Search here का बॉक्स दिखाई देगा इसमें Oreo Tv Apk लिखकर सर्च करें।

3. इसके बाद Oreo Tv Apk (Ads Free) दिखाई देगा। इसके निचे डाउनलोड बटन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें। इसके बाद apk के features दिखाई देंगे और इसके निचे Download Oreo Tv दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

4. अब आपके सामने 15 Second का टाइम चलेगा। इसके बाद I’ m not a robot वाले बॉक्स में tick करे इसके बाद Create Download Link पर क्लिक करें।

5. इसके बाद नयी Window ओपन होगी। इसमें आपको Click here to download दिखाई देगा इस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपको एक पॉप-अप दिखाई देगा इस पर क्लिक करें। अब ऍप आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी।

6 अब ऍप को इनस्टॉल करके अपने मोबाइल में ओपन करें। पहली बार ओपन होने में यह ऍप कुछ टाइम ले सकती हैं। तो थोड़ी देर तक इंतजार करें।

7. ऍप ओपन होते ही जो Match लाइव चल रहा होगा दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।

8. इसके बाद आपको सेलेक्ट Language का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें आप जिस भी भाषा में मैच देखना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।

9. बस इतना करते ही अब आपका लाइव मैच शुरू होजायेगा। यहाँ आप से आप बिलकुल ही मुफ्त में hd में लाइव मैच का मजा ले सकते हैं।

इसके अलावा आप यहाँ से IPL Full Shadule और मैचों का Highlights भी देख सकते हैं। तो दोस्तों हैं ना बहुत ही आसान तरीका।

Note:- यहाँ आपको Oreo Tv के दो Apps दिखाई देंगे। इनमे से आप किसी भी app को इनस्टॉल कर सकते हैं। और आईपीएल का मज़ा बिलकुल फ्री में ले सकते हैं।

Thop Tv App से Live IPL कैसे देखें?

अब हम आईपीएल की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग देखने का दूसरा तरीका जान लेते हैं। आप अगर ऊपर बताये App या तरीके का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. सबसे पहले अपने मोबाइल के किसी भी Browser या Google में जाकर Thop Tv Apk सर्च करें।

2. अब आपको appsgag.com वेबसाइट दिखाई देगी। इस पर क्लिक करें। यहाँ आपको Download का बटन मिलेगा इस पर क्लिक करें।

3. अब फिर से नयी Window ओपन होगी इसमें आपको फिर से डाउनलोड का बटन मिलेगा इस पर क्लिक करें।

4. इसके बाद एप्लीकेशन को अपने File Menager से मोबाइल में इनस्टॉल करके ओपन करें।

5. ओपन करते ही आपके सामने एक पॉप-अप Notice दिखाई देगा। इसमें Ok पर क्लिक कर दें।

6. एप्लीकेशन के ओपन होते ही IPL Live का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अलग भाषा और चैनल के साथ मैच की लिस्ट दिखाई देगी। इनमे से आप जिस भी भाषा में मैच देखना चाहते है उस पर क्लिक करे। आप चाहे तो मेनू में जाकर Search Tv Channel से चैनल को सर्च भी कर सकते है।

7. इतना करते ही आपके मैच की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगी। और आप लाइव मैच देख पाओगे। इसमें आप Video की क्वालिटी कम ज्यादा कर सकते है। जिससे आपके डाटा की बचत हो सके।

Note:- कभी- कभी इस App में Error आ जाता है। तो इसके लिए आप ऍप को क्लोज करके फिर से ओपन करें। तो चलने लग जायेगा।

  • इसे भी पढ़े:- ऑनलाइन Result देखने वाला Apps 

Hotstar पर IPL Match लाइव कैसे देखें?

दोस्तों अब हम आपको तीसरा और सबसे आखरी ऍप के बारे में बताने वाले हैं। जो IPL देखने के लिए धांसू App हैं। लेकिन आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा की Hotstar पर आईपीएल फ्री में कैसे देखें यहाँ तो Subscription लेना पड़ता हैं।

लेकिन मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूँ, अगर आप Hotstar का Mod Apk डाउनलोड करते हैं तो यहाँ से आप हॉटस्टार के सारे प्रीमियम प्रोग्राम फ्री में देख सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले गूगल से Hotstar का Mod Apk Download कर लें। इसके बाद इसे मोबाइल में Install कर लें। अब आप यहाँ से Live Match के मजे ले सकते हैं।

मोबाइल में फ़्री में लाइव IPL देखने वाले Apps

दोस्तों अगर आप किसी वजह से ऊपर बताये ऍप में आईपीएल नहीं देख पाते हैं। तो मैं यहाँ कुछ Thop Tv ऍप के सिमिलर एप्लीकेशन बताने वाला हूँ। जो बिलकुल इसी ऍप की तरह काम करते है। और आपको फ्री में Paid Tv Channel एक्सेस करने की अनुमति देते है।

  1. RedBox Tv Apk 
  2. V- Sat 
  3. Tv Tap 
  4. Gratisoe Tv 
  5. HD Streamz Apk 

आप ऊपर बताये किसी भी ऍप में लाइव आईपीएल देख सकते है। और वो भी फुल HD Quality में इसके लिए आपको कुछ अलग से चार्ज देने की जरुरत नहीं हैं। लेकिन हाँ आपको इन सभी ऍप को गूगल से डाउनलोड करना पड़ेगा। क्योंकि ये सारे ऍप्स Playstore की पॉलिसी को फॉलो नहीं करते हैं। इसलिए प्लेस्टोर पर उपलब्ध नहीं हैं। 

  • इसे भी पढ़े:- Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये?

Youtube पर IPL Match लाइव कैसे देखे

Youtube पर कई सारे चैनल है जो आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग करते है। इसके लिए आपको Youtube पर जाकर सर्च बार में Live IPL सर्च करें। अब आपको जिस भी चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग होती होगी वो दिखाई देंगे। आप अपने हिसाब से किसी भी चैनल पर लाइव आईपीएल देख सकते है। यह तरीका बहुत ही आसान और फ्री है। इसके लिए सिर्फ आपके सिम कार्ड में डाटा बैलेंस का होना जरुरी है।

Facebook पर IPL Match लाइव कैसे देखे

दोस्तों अब हम आईपीएल मैच लाइव कैसे देख सकते है इसके तीसरे और आखिरी तरीके के बारे में जान लेते है। इस तरीके में हम आपको Facebook पर आईपीएल मैच कैसे देखे इसके बारे में बताएँगे। तो इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Facebook ओपन करें।

इसके बाद सबसे ऊपर Search बार में IPL Live लिखकर सर्च करें। अब आपको आईपीएल के जितने भी लाइव वीडियो प्ले होते होंगे दिखाई देंगे। इनमे से किसी भी वीडियो पर क्लिक करें लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगी। तो कितना आसान तरीका है लाइव आईपीएल मैच देखने का।

live IPL Score कैसे देखें?

अगर आप आईपीएल की लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग नहीं देखना चाहते हो और सिर्फ लाइव स्कोर और Score कार्ड देखना चाहते है। जहाँ से आप किस प्लेयर ने कितने रन बनाये और किसने कितने विकेट लिए सब कुछ देख सकते हैं। लेकिन हाँ इसका आप लाइव वीडियो नहीं देख पाओगे। 

इसके लिए आप गूगल में जाएँ और Live IPL Score सर्च करें। अब आपको जो भी मैच लाइव चल रहा होगा। उसका स्कोर दिखाई देगा। आप यहाँ Pin Live Score करके स्कोर को अपनी स्क्रीन पर पिन भी कर सकते है। ऐसा करने से आपको बार- बार गूगल ओपन नहीं करना पड़ेगा। बल्कि आप अपनी स्क्रीन पर स्कोर देख पाओगे। 


Star Sports Hindi Live Kaise Dekhe

स्टार स्पोर्ट्स हिंदी को लाइव देखने के लिए इंटरनेट पर कुछ एप्लीकेशन उपलब्ध है, जिससे आप स्टार स्पोर्ट्स हिंदी को लाइव देख कर आईपीएल को देख सकते है। जिनमे से कुछ एप्लीकेशन यह रही।          

1. Hunk Tv Apk       Download Now           

2. Oreo Tv Apk      Download Now        

3. Pika Show           Download Now            

4. HD STREAM         Download now 

यह कुछ एप्लीकेशन है जिस पर आप आईपीएल को लाइव देख सकते हैं, यह सभी एप्लीकेशन फ्री हैं, इसके लिए आपको कोई भी सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है, इन सभी एप्लीकेशन को आप एकदम फ्री में यूज कर सकते हैं ,हो सकता है, इनमें से कुछ एप्लीकेशन ठीक से Work नहीं करें। तो इसके लिए आपको परेशान नहीं होना है। आप दूसरी एप्लीकेशन को यूज कर सकते है।

Television par ipl kaise dekhen :- 

IPL 2021 के इंडियन कॉन्टिनेंट के लिए राईट स्टार नेटवर्क के पास है तो आप इस साल IPL 2021 को अपने टीवी पर Star Sports 1, Star Sports 1HD live english में तथा Star Sports Hindi 1, Star Sports Hindi 1 HD, Star Select, Select 1 HD par hindi में देख सकते है। इसके अलावा स्टार नेटवर्क इसका अन्य प्रसारण तमिल, कन्नड़, बंगाली और तेलगु आदि भाषाओ में करेगा।

Ipl 2021 live kaise dekhe :-

Vaise to hotstar ipl dekhne ka sb se bdiya app h . Is pr asani se ipl dekh sakhte ho. Vo bhi mobile par aur laptop par.


Yupp TV App इस्तेमाल करके IPL कैसे देखे?


अगर आप Airtel या Vodafone या wifi इस्तेमाल करते है और IPL live देखना चाहते है तो Hotstart में आपको फ्री में देखने के लिए नहीं देगा कुछ ही मिनट देता है बाद में पैसा देकर देखना पड़ता है, लेकिन अगर Yupp Tv app का इस्तेमाल करते हो तो आप फ्री में IPL देख सकते हो.

Yupp tv app भी बिलकुल फ्री नहीं है लेकिन जब आप इस app को first टाइम इस्तेमाल करोगे तो आपको कुछ 100 फ्री credits मिलेगा उस credits से आप युप्प tv को recharge कर सकते हो और 30 दिन तक फ्री में IPL देख सकते हो.

सबसे पहले आप निचे दिया हुआ लिंक पर क्लिक करके Yupp Tv app को डाउनलोड करे आपने मोबाइल पर, उसके बाद ओपन करे.



आब आपको एक अकाउंट create करना होगा, अकाउंट बनाते ही आपको 15 दिन के लिए फ्री free subscription मिलेगा जिसको इस्तेमाल करके आप 15 दिन तक फ्री में live tv देख सकोगे. उसके बाद आप अकाउंट चेक करे आपको 100 credits भी मिलेगा उस credits से और जादा टाइम के लिए subscription बड़ा सकते हो.


तो जब ipl start होगा तब आप जिस चैनल पर ipl दिखा रहा होगा उस चैनल को इस फ्री credit से recharge कर लेना और फ्री में ipl देखना आपने मोबाइल से.

IPL Live Score कैसे देखे मोबाइल से?


अगर आपके इन्टरनेट speed slow है आप live streaming नहीं देख सकते तो आप आपने मोबाइल से IPL का live score देख सकते हो और इसके लिए जादा fast इन्टरनेट की भी जरुरत नहीं होता सिर्फ आपके 2G इन्टरनेट पर भी आप live score देख सकोगे.

सबसे पहले आप निचे दिया हुआ लिंक पर क्लिक करके Cricbuzz app को डाउनलोड करे उसके बाद इनस्टॉल करे, आब live cricket अपडेट पाने के लिए app को ओपन करे, इस app में आप IPL के साथ साथ दुनिया के सभी Cricket matches के live अपडेट score देख सकते हो बिलकुल फ्री में.



Live Score देखे Google से?


अगर आप सिर्फ live score देखना चाहते है ipl का तो आपको किसी तरह के app इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं है आप सीएफ आपने मोबाइल या कंप्यूटर से google.com पर जेक सिर्फ सर्च करे IPL Today उसके बाद आपके सामने निचे की तरह show करेगा.


JIO TV LIVE STREAMING APP FOR IPL 2021

अगर आप JIO SIM का उपयोग कर रहे हैं तो बस आपको अपने SIM में ₹499 या ₹777 का रिचार्ज प्लान एक्टिव करवाना होगा और इसमें आपको IPL 2021 लाइव देखने के लिए DISNEY+HOTSTAR VIP का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिल जायेगा|

बस आपको गूगल प्ले स्टोर से JIO TV APP को डाउनलोड करना है और उसमें अपने पसंदीदा SPORTS CHANNEL पर IPL 2021 का आनंद ले सकते हैं|

AIRTEL TV LIVE STREAMING APP FOR IPL 2021

JIO TV की ही तरह बस एक रिचार्ज के साथ आप AIRTEL TV LIVE STREAMING APP पर IPL देख पायेंगे| AIRTEL SIM पर आपको ₹401 के रिचार्ज पर LIVE STAR SPORTS CHANNEL का EXCESS मिल जाएगा और आप IPL अपने AIRTEL TV पर देख पाओगे

TATA SKY MOBILE APP FOR IPL 2021

TATA SKY MOBILE APP पर भी स्टार स्पोर्ट्स चैनल उपलब्ध है जहां पर आप आईपीएल देख सकते हैं। इसके लिए आपको बस प्ले स्टोर पर जाना है और वहां से टाटा स्काई मोबाइल एप इंस्टॉल करना है ऐप को ओपन करने के बाद आपको इसकी मेंबरशिप लेनी होगी जिसके बाद आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर आईपीएल देख सकते हैं।

Mobile में IPL Match में कैसे देखें

Mobile में IPL Match देखने के आपके पास दो विकल्प हैं पहला फ़्री जिसमे आपकों किसी तरह का कोई पैसा नहीं देना है लेकिन ऐसे Live Cricket Match देखना काफ़ी मुस्किल हैं जिसका इस्तेमाल करके हर कोई Live Cricket Match नहीं देख पाता व इंटरनेट पर बातये गए तरीकों का इस्तेमाल करके सिर्फ़ परेशान होता रहता हैं।

IPL Live Cricket Match देखने के दुसरे तरीक़े में आपकों रिचार्ज करना पड़ता है जिसके बाद आप बहुत आसानी से जहाँ चाहें जब चाहें बिना किसी परेशानी के Mobile में IPL Live Match देख सकते है तो चलिए दोनों तरीकों के बारे में जानते हैं।

Mobile में Free IPL Match में कैसे देखें

कुछ ऐसे ऐप्प है जिनकी मद्त से आप Free Mobile में IPL Match देख सकते हैं लेक़िन यह गैर कानूनी हो सकती हैं इसलिए इसका इस्तेमाल करने से पहले एक बार सोच लें क्योंकि आईपीएल के लिए विशेष डिजिटल टेलीकास्ट के अधिकार सिर्फ़ Disney+ Hotstar के पास हैं।

Tata Sky से Free IPL Match देखें

Mobile में IPL Free Match देखने का कोई अगर सही और अच्छा तरीका है तो वह Tata Sky App हैं अगर आपके घर Tata Sky का इस्तेमाल किया जाता हैं तो आप मोबाइल पर भी उसी Tata Sky के प्लान में आने वाले सभी चैनलों को अपने मोबाइल पर देख सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको Tata Sky App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगा या फिर नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड करें।

डाउनलोड और इनस्टॉल होने के बाद Tata Sky में रजिस्टर मोबाइल नंबर की मद्त से Tata Sky पर अपना एकाउंट बनायें जिसके बाद आप इसके अंदर से वह सभी चैनल लाइव देख सकते है जो अपने Tv पर ले रखें हैं और अगर आपके पास Hotstar चैनल भी हैं तो उसपर क्लिक करकें आराम से Mobile में IPL Match देखें।

Thop TV से Free IPL Match देखें

इंटरनेट पर Thop TV को लाखों लोगों द्वारा ढूंढ जाता है जिसका प्रमुख कारण है कि आप इसकी मद्त से फ़्री में Mobile में IPL Match के साथ न्यूज़ चैनल, टीवी सीरियल, मूवीज़ इत्यादि देख सकते हैं तो अगर आप Mobile में Free IPL Match देखना चाहते है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

हालांकि Thop TV App आपको गूगल प्ले स्टोर में देखने को नही मिलता हैं इसलिए आपकों इसे इंटरनेट के माध्यम से डाउनलोड करना पड़ेगा चूँकि यह प्ले स्टोर में नही हैं तो ऐसे में यह आपके मोबाइल से डेटा व वायरस होने का ख़तरा हो सकता है।

OReo TV से Free IPL Match देखें

दूसरा नाम OReo TV का आता है जिसे Free Mobile में IPL Match देखें जा सकते हैं इसमें आपकों 1000 से ज्यादा Live Tv दलहन के लिए चैनल दिए जाते हैं जिसमें आपकों लगभग सभी स्पोर्ट्स चैनल देखने को मिल सकते है।

OReo TV को भी Google पर काफ़ी सर्च किया जाता है क्योंकि यह ऐप्प भी आपको गूगल प्ले स्टोर में नही मिलता है इसलिए आपको इस ऐप्प को भी गूगल की मद्त से डाउनलोड करना पड़ेगा।

Mobile से IPL Match रिचार्ज करके देखें

फ़्री की बजाएं अगर आप कुछ पैसे ख़र्च करके यानी रिचार्ज करके Mobile में IPL Match देखना चाहते हैं ताकी आपकों किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो तो यह सबसे बेहतर तरीका हैं अगर आप स्मार्टफोन इस्तेमाल करते है तो चलिये तरीकों के बारे में जानते है।

HotStar से Live IPL Match देखें

आईपीएल के लिए विशेष डिजिटल टेलीकास्ट के अधिकार सिर्फ़ Disney+ Hotstar के पास हैं लेक़िन इसके लिए आपकों इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता हैं जिसके लिए आप महीने और साल के अनुसार पैसे दे सकते है।

अगर Disney+ Hotstar के सब्सक्रिप्शन की बात करें तो Disney+ Hotstar Premium का महीने का रिचार्ज 299 रुपये का होता है जबकी अगर आप यह पैक पूरे साल के लिए करते है तो आपको 1499 रुपये देने होगें इसके साथ ही एक और प्लान है जिसका नाम Disney+ Hotstar VIP नाम है जिसमें आपको 399 रुपये पर पूरे साल के लिए मिलता हैं।

इस तरह आप Hotstar द्वारा आईपीएल देख सकते हैं औऱ अगर आप Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन नही लेना चाहतें है तो आप अपनी सिम के जरिये भी Live Mobile में IPL Match देख सकते हैं उसके लिए भी आपकों कई प्लान मिलते हैं तो चलिए उनके बारे में भी जानते हैं।

Airtel औऱ Jio सिम से IPL Match देखें

भारत मे दो सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है एक जिओ और दूसरी एयरटेल आपके पास इन्ह दोनों में से कोई न कोई एक जरुरी होगीं इसलिए हम आपकों इन दोनों सिम से Mobile में IPL Match कैसे देखें और उनके क्या रिचार्ज है उसकी जानकारी दे रहे है।

Airtel से Live IPL Match देखें

IPL का क्रेज़ देखते हुए एयरटेल ने हॉटस्टार के साथ टाइअप के बाद कई रिचार्ज प्लान दिए हुए है जिसमे आपकों डेटा व कॉल तो मिलती ही है साथ मे 1 साल के लिए Hotstar भी मिल जाता हैं क्या रिचार्ज प्लान है जानिये।

Live Cricket Match Data Recharge- 401Rs.

इस रिचार्ज में आपको 401 रुपये के प्लान में एक साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ़्री में मिलता हैं जिसकी कीमत 399 रूपये होती है और साथ ही 30GB इंटरनेट डेटा 28 दिन के लिए दिया जा ता हैं।

इसलिए Mobile में IPL Live Cricket Match देखना आसान हो जाता हैं औऱ साथ ही एक साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन जिसमे आप लाइव स्पोर्ट्स, मूवीज़, एक्सक्लुसिव हॉटस्टार इत्यादि मिलते हैं।

Jio phone me free me ipl kaise dekhe

दोस्तों अगर आप आपके पास पेमेंट करने के लिए पैसे नहीं हैं और फिर भी आप अपने jio phone me ipl देखना चाहते हैं तो उसके लिए भी एक रास्ता है। लेकिन यहां पर आप ipl को लाइव नहीं देख पाएंगे। लेकिन आईपीएल के वीडियोस, रिजल्ट और स्कोर जरूर देख पाएंगे। मतलब कौन सी टीम ने कितना स्कोर किया, कौन सी टीम हारी कौन सी टीम जीती, यह सब आप यहां पर देख पाएंगे। इसको देखने के लिए आपको ये स्टेप फोलो करने है।
सबसे पहले आपको अपने फोन के Jiostore में जाना है। (जैसे एंड्रॉयड फोन पर गूगल प्ले स्टोर होता है वैसे ही Jio phone में Jiostore होता है)

जिओस्टोर में जाने के बाद आपको वहां पर हॉटस्टार का ऐप मिल जाएगा आप उसको डाउनलोड कर लीजिए।

इसके बाद हॉटस्टार के ऐप को ओपन करने के बाद आप वहां पर स्पोर्ट्स की कैटेगरी में जाकर ipl के स्कोर चेक कर सकते हैं और ipl की वीडियो क्लिप्स देख सकते हैं।

लेकिन अगर आपको Jio phone me ipl live देखना है तो आपको हॉटस्टार की वेबसाइट पर जाकर ₹399 की मेंबरशिप लेनी ही पड़ेगी। 399₹ की मेंबरशिप लेने के बाद आप इसमें 1 साल तक बिना रुकावट के आईपीएल लाइव देख पाएंगे और साथ ही नई नई फिल्में और टीवी सीरियल्स भी देख पाएंगे

तो दोस्तों आज की इस वीडियो में हमने जाना कि Jio phone में IPL कैसे देखें

मेरे आप कोई आर्टिकल पसंद आया होगा ऐसे ही और अगर आप ऐसे ही कमाल के आर्टिकल और पढ़ना चाहते है, तो नोटिफिशन ऑन करे और जैसे हमारी वेबसाइट पर कोई नया आर्टिकल आएगा आपको उसका नोटिफिशन मिल जाएगा।

स्टार स्पोर्ट्स लाइव क्रिकेट मैच | आईपीएल मैच देखने वाले ऐप

यदि आप अपने मोबाइल पर स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी पर आईपीएल लाइव क्रिकेट मैच देखना चाहते है तो यह पर कुछ लाइव क्रिकेट मैच एप बता रहे है जहाँ पर स्टार स्पोर्ट्स के सभी मैचों को लाइव देख सकते हैं.

1. Star Sports Live Cricket App:

Star Sports Live Cricket App विशेष रूप से क्रिकेट प्रेमियों के लिए डिज़ाइन किए गए ऐप में से एक है. यह एक फ्री लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग एप है जो यूजर्स को एक ही ऐप के साथ लगभग सात अलग-अलग खेल जैसे फुटबॉलबैडमिंटनकबड्डीक्रिकेटटेनिसहॉकी और फॉर्मूला 1 देखने देता है. इस ऐप से आप किसी भी मैच का लाइव स्कोर अपडेट मुफ्त में पा सकते हैं.

इस एप पर आईपीएल क्रिकेट लोवर Star sports live ipl 2021 HD में फ्री देख सकते हैं.

Star Sports Live Cricket App को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. यदि आप इस एप के माध्यम से स्टार स्पोर्ट्स लाइव क्रिकेट मैच आईपीएल क्रिकेट देखना चाहते है तो यह एप आपके लिए बेस्ट हैं.

Star Sports Live Cricket App

2. Star Sports Live Cricket Match App

अगर आप क्रिकेट प्रेमी हैं? Star Sports Live Cricket Match App आपके लिए सबसे अच्छा समाधान है। हर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू लाइव क्रिकेट मैच, लीग, टूर्नामेंट और बहुत कुछ का आनंद लें।

स्टार स्पोर्ट्स लाइव क्रिकेट मैच हर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट मैच के लिए टीवी से बॉल लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट की तुलना में गेंद प्रदान करता है। कैच स्टार स्पोर्ट्स चैनल लाइव क्रिकेट मैच स्ट्रीम लाइव टी 20लाइव आईपीएललाइव वनडेलाइव टेस्ट मैच हर खिलाड़ी के वास्तविक समय स्कोर, जानकारी, पूर्ण क्रिकेट स्कोरकार्ड के साथ उपलब्ध है।

Star Sports Live Cricket Match App

ThopTV पर Free IPL Live Match कैसे देखे

Pocket TV App कैसे डाउनलोड और इनस्टॉल करें

2021 का आईपीएल कौन से चैनल पर आएगा?

2021 का आईपीएल Star Sports 1 Hindi चैनल पर आएगा. जिसे घर बैठे टीवी पर या किसी मोबाइल ऐप पर देख सकते है.

आईपीएल 2021 का पहला मैच कब है?

आईपीएल 2021 का पहला मैच 9 अप्रेल को MA Chidambaram Stadium में MI vs RCB के बिच होगा.

स्टार स्पोर्ट्स लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखें

स्टार स्पोर्ट्स लाइव क्रिकेट मैच आप अपने मोबाइल पर देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए Star Sports Live Cricket App, Star Sports Live Cricket Match App या Jio TV को डाउनलोड कर सकते हैं.

स्टार स्पोर्ट्स लाइव क्रिकेट मैच आईपीएल देखने के लिए आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो कर सकते है और स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट पर हिंदी भाषा में आईपीएल क्रिकेट मैच देख सकते है फ्री में.

#1 ThopTv

दोस्तों आप में से बहुत सारे लोग ThopTv के बारे में नहीं जानते होंगे।

या आप में से बहुत सारे लोगों ने यह नाम पहली बार सुना रहें होंगे। लेकिन दोस्तों ThopTv एक ऐसा एप्लीकेशन है, जिसमें आप IPL 2021 के सारे लाइव मैच देख सकते है।

दोस्तों हमने इसको नंबर एक पर इसलिए भी रखा है, की इसमें आपको सारे TV Shows और सारे TV Channel फ्री में देखने को मिलते हैं। आपको ThopTv पर एक पैसा भी खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है।

आपको इस Application को डाउनलोड करके अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है। उसके बाद आपको यहा पर बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। आप ThopTv पर सीरियल, मूवीस सब कुछ देख सकते हैं।

दोस्तों अगर आप ThopTv Application को इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो यहां से Direct कर सकते हैं।

Download ThopTv Android App

#2 Jio Tv

दोस्तों JioTv पर भी आप IPL 2021 के लाइव मैच फ्री में देख सकते हैं।

लेकिन बहुत सारे लोगों को यह दिक्कत आती है। कि अगर वो Jio User नहीं है। तो जियो टीवी पर लाइव मैच कैसे देखेंगे?

तो दोस्तों हम आपको बता दें, अगर आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के पास जिओ का सिम कार्ड है, तो भी आप उनसे JioTv ID लेकर जिओ टीवी पर फ्री IPL Matches देख सकते हैं।

या फिर आप इंटरनेट से JioTv का एक कामचलाऊ User Name और Password ले सकते हैं।

जिओ टीवी एप्प को भी आप Play Store या फिर एंड्रॉइड उपयोगकर्ता App Store से डाउनलोड कर सकते है ।

Jio Tv App को अपने एंड्राइड डिवाइस में इनस्टॉल करने के लिए आप नीचे लिंक पर क्लिक कर सकते है ।

Download Jio Tv App

#3 Airtel Tv ( Airtel Xtreme )

दोस्तों जैसे कि हमने आपको JioTv के बारे में बताया। उसी तरह आप एयरटेल टीवी पर भी आईपीएल का लाइव मैच का आनंद ले सकते हैं। वह भी बिना किसी पैसे खर्च किए,

Airtel Tv ( Airtel Xtreme ) को भी फ्री में चलाने के लिए आपके पास Airtel का सिम कार्ड होना जरूरी है , अगर आपके पास एयरटेल का सिम कार्ड नहीं है। तो आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से भी आईडी ले सकते और साथ ही इंटरनेट पर ढूढ़ने पर भी आपको आईडी Available हो जाएगी।

Airtel Tv पर भी आपको वो सारे फ्यूचर मिल जायेंगे जो Jio Tv पर होते है , Airtel Tv download करने के लिए Android यूजर नीचे लिंक पर क्लिक करके Airtel Tv App को डाउनलोड कर सकते है ।

Download Airtel Xtreme App

#4 Hotstar

जैसे कि आप लोग जानते है की Hotstar पर आपको सभी मैच देखने को मिल जाते है, चाहे वो आईपीएल के हो या इंटरनेशनल, Hotstar पर मैच देखने के लिए आपको Premium Version लेना पड़ता है।

जो कि लगभग 300 से 400₹ के बीच में आता है।
लेकिन दोस्तों हम एक तरीका बता ने वाले हैं। जिससे आप Hotstar पर भी आईपीएल के मैच फ्री में देख सकते हैं। आपको बस कुछ Step फॉलो करने हैं जो हम आपको बताने वाले हैं

सबसे पहले आप इस पोस्ट को व्हाट्सएप्प और फेसबुक पर 10 लोगो को शेयर करे , Facebook पर पोस्ट का लिंक शेयर करे , और आखिरी में इस पोस्ट पर कंमेंट करके हमे बताये ।

फिर हम आपको फ्री में अपनी तरफ प्रीमियम मेम्बरशिप आईडी और पासवर्ड देंगे ।

#5 OREO TV

दोस्तो आप OREO TV पर भी आईपीएल के लाइव मैच देख सकते हैं। आपको इसको सिर्फ इंस्टॉल करना होगा।

इस एप्लीकेशन को Install करने के लिए आपको नीचे Link पर पर क्लिक करके App को इनस्टॉल करना होगा ज़ Oreo Tv App की मदद से आप सारे Cricket Matches देख सकते है।

Install Oreo Tv App

#6 Google

दोस्तों गूगल पर आप लाइव आईपीएल मैच तो नहीं देख सकते

लेकिन हा दोस्तो आप हर मैच का लाइव स्कोर गूगल पर देख सकते हो साथी हिंदी और इंग्लिश कमेंट्री का भी आनंद ले सकते हैं।

आपको सिर्फ गूगल में जाकर आईपीएल सर्च करना है उसके बाद रिजल्ट में आपको लाइव मैच साथी स्कोरकार्ड और कमेंट्री जैसे बहुत सारी फ्यूचर दिए जाएंगे ये भी एकदम फ्री है आपको इसके लिए कोई भी पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे ।

Without Internet IPL 2021 Kaise Dekhe

दोस्तों अगर आपके पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है, तो भी आप रेडियो की मदद से आईपीएल के मैच का आनंद ले सकते हैं।

लेकिन दोस्तों आप रेडियो पर मैच देख तो नहीं सकते, लेकिन Radio पर आप लाइव कमेंट्री का आनंद ले सकते हैं, अलग-अलग जगह में अलग-अलग फ्रीक्वेंसी में मैच के कमेंट्री प्रसारित की जाती है।

Radio आपके फ्यूचर फ़ोन में भी उपलब्ध होगा , आप उसमे भी रेडियो ऑन करके लाइव स्कोर की जानकारों आसानी से ले सकते है ।

IPL Free Me कैसे देखें - IPL 2021 Live कैसे देखें

हर साल की तरह, इस बार भी आईपीएल 2021 की शुरुआत हुई है, क्रिकेट न केवल भारत में एक बहुत लोकप्रिय खेल है, लेकिन जब भारत की बात आती है, तो कुछ क्रिकेट यहां लगातार होता है, कभी-कभी 20-20 या कभी-कभी टेस्ट विश्व क्रिकेट के मैच सबसे लोकप्रिय हो जाते हैं भारतीय कप और प्रीमियर लीग के शुरू होने के बाद से भारत और दुनिया में खेल वर्दी घटना।

 IPL की शुरुआत 2008 में हुई थी और अब तक IPL में कई रिकॉर्ड बन चुके हैं, क्योंकि IPL दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग बन गई है।

इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल हर साल खेला जाता है और हर साल इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है। IPL 2021 भी इसी साल शुरू होगा।

दुनिया में बहुत से खेल खेले जाते हैं, लेकिन क्रिकेट दुनिया का ऐसा खेल है जिसे ज्यादातर लोग देखना पसंद करते हैं, लेकिन जब बात आईपीएल और वर्ल्ड कप की आती है, तो हर कोई इन मैचों को देखना चाहता है और जब बात पाकिस्तान बनाम भारत की हो, तो भारत आप ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड से हैं, शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी हो जो इस मैच को नहीं देखना चाहता हो।

IPL 2021 को मोबाइल डिवाइस से मुफ्त में कैसे देखें - IPL kaise dekhe

IPL 2021 देखने के लिए आपके पास 2 तरीके हैं, चाहे आप स्टेडियम का टिकट हड़प लें या घर पर ऑनलाइन टीवी पर या मोबाइल डिवाइस पर ऑनलाइन देखें। अब पहला तरीका है कि हर कोई एफर्ट नहीं कर सकता है, लेकिन घर में हर कोई अपने लैपटॉप से ​​टीवी या मोबाइल आईपीएल के साथ 2021 का आनंद ले सकता है।

आईपीएल 2021 या किसी भी क्रिकेट मैच को देखने के लिए, जिस तरह से हम आपको यहां बताते हैं, आप 100% क्रिकेट मैच का आनंद ले सकते हैं, बस इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट होना चाहिए।

Jio यूजर IPL Free Me Kaise Dekhe - आईपीएल फ्री कैसे देखें

हॉटस्टार लाइव मैच देखने के लिए, Jio आपको एक प्रीपेड योजना प्रदान करता है, जिसके माध्यम से आपको एक वर्ष के लिए नि: शुल्क डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी सदस्यता प्राप्त होगी। हॉटस्टार लाइव क्रिकेट मैच आज ऑनलाइन देखने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें।

1. सबसे पहले, आपको अपने मोबाइल से Google Play Store से हॉटस्टार एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा।

2. हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करने के बाद, आपको इस मोबाइल पर Jio TV ऐप डाउनलोड करना होगा।

3. इसके बाद JIO TV पर जाएं, Star Sports की खोज करें और इसे खोलें, आपको हॉटस्टार ऑटो ऐप पर पुनः निर्देशित किया जाएगा और आज हॉटस्टार लाइव क्रिकेट मैच ऑनलाइन देखना शुरू करेंगे।

Jio प्रीपेड IPL प्लान 2021 Live Kaise Dekhe 401

अगर आप Jio यूजर हैं, तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है: आपको सिर्फ 401 रुपये के प्रीपेड प्लान को रिचार्ज करना है। इसमें आपको 90GB डेटा दिया जाएगा, जिसमें 28 दिनों के लिए रोजाना 3GB डेटा दिया जाएगा। और 6GB भी दिया जाएगा ताकि आपको IPL 2021 देखने में कोई परेशानी न हो।

और फिर आपको वह सब कुछ मिलेगा जो आपको सामान्य रिचार्ज के साथ मिलेगा, लेकिन अच्छी बात यह है कि इससे आपको एक साल के लिए डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन मिलेगा। तो आपको हॉटस्टार को 399 रुपये देने होंगे और JIO अपना काम सिर्फ 2 रुपये में पूरा कर रही है।

598 Jio उपयोगकर्ता रिचार्ज मुफ्त IPL 2021 देखने के लिए

अगर Jio यूजर्स 598 रुपये में टॉप अप करते हैं, तो उन्हें अनलिमिटेड Vioce कॉलिंग के साथ सालाना डिज्नी + हॉटस्टार VIP सब्सक्रिप्शन और 56 दिनों के लिए 2GB हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा मिलेगा। अब आप समझ गए होंगे कि Jio नंबर के Live Ipl Kaise Dekhe के अलावा, Jio अपने उपयोगकर्ता के लिए अन्य रिचार्ज पैक भी लाया है।

₹ 222 - 15 जीबी वार्षिक डेटा सदस्यता (डिज़नी + हॉटस्टार)

GB 401 - 90GB 28-दिवसीय वार्षिक डेटा सदस्यता (डिज़नी + हॉटस्टार)

₹ 499 - 84GB 56-दिवसीय वार्षिक डेटा सदस्यता (डिज़नी + हॉटस्टार)

 ₹ 598 - 112 जीबी 56-दिवसीय वार्षिक डेटा सदस्यता (डिज़नी + हॉटस्टार)

$ 777 - 131GB डेटा 84 दिन (डिज्नी + हॉटस्टार) वार्षिक सदस्यता

IPL Free Me Kaise Dekhe - एयरटेल यूजर

यदि आप Airtel नेटवर्क का उपयोग करते हैं और Googling करते हैं कि IPL 2021 Live Kaise Dekhe, मैं आपको बता सकता हूं कि आप Airtel पर 599 रुपये का रिचार्ज करके अपनी इच्छा पूरी कर सकते हैं। इस प्लान के साथ, आपको 56 दिनों के लिए 2GB दैनिक डेटा मान्य है, और एक साल का डिज़नी + हॉटस्टार वीआईपी सदस्यता मुफ्त में उपलब्ध है।

इसके अलावा, 2698 रुपये की योजना है, लेकिन इतना बड़ा पैकेज, मैं आपको सलाह नहीं दूंगा, आप 599 रुपये की योजना के साथ आईपीएल 2021 का आनंद ले सकते हैं।

ipl कैसे देखें - IPL Free me Kaise Dekhe

IPL भारत में बहुत लोकप्रिय हो गया है, जो IPL Live Free Me देखे बिना नहीं रहता है। इस बार, आईपीएल थोड़ा देर से शुरू हुआ, इसलिए आईपीएल देखने का फैशन खत्म हो गया है। अब आईपीएल भी दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला क्रिकेट लीग बन गया है।

हम भारतीयों की आदत है कि जब कुछ मुफ्त में मिल सकता है, तो मुफ्त में क्यों नहीं? और यह भी उचित है कि हम जितना हो सके उतना पैसा बचाएं। जैसे हम आईपीएल को सब्सक्रिप्शन के साथ भी देख सकते हैं, लेकिन नीचे कुछ मुफ्त ऐप हैं जो आईपीएल को मुफ्त में दिखा सकते हैं (IPL Free Me Kaise Dekhe)।

Apps द्वारा क्रिकेट मैच लाइव देखें

सबसे पहले, हम आपको उन अनुप्रयोगों के बारे में बताएंगे। तो आप कोई भी क्रिकेट मैच देख सकते हैं। मैच चाहे भारत का हो या देश का, इन एप्स की मदद से आप सभी क्रिकेट मैच देख सकते हैं।

Thop TV - Thop TV लाइव स्ट्रीमिंग ऐप

आपने इस ऐप के बारे में सुना होगा, लेकिन आईपीएल को लाइव देखने के लिए इसका बहुत उपयोग किया जा रहा है। इस एप्लिकेशन में, आप आईपीएल लाइव के साथ-साथ अन्य फिल्मों, टीवी श्रृंखला आदि का उपयोग कर सकते हैं। मैं भी देख सकता हूं। यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन आप इसे Google से डाउनलोड कर सकते हैं।

वीडियो बडी ऐप - वीडियो बडी आईपीएल ऐप फ्री लाइव स्ट्रीमिंग

वीडियो बडी एक बहुत ही अद्भुत एप्लिकेशन है, यहां आप लाइव 20 में आईपीएल 2021 देख सकते हैं। इसके अलावा आप यहां वेब सीरीज भी देख सकते हैं। आप उस पर अपना खाता बनाने के लिए जीमेल का उपयोग कर सकते हैं।

videocon मोबाइल एप्लीकेशन - D2H मोबाइल एप्लीकेशन | D2H सब्सक्राइबर्स के लिए फ्री लाइव IPL

यह एप्लीकेशन उन लोगों के लिए है जिनके घर पर D2H कनेक्शन है, अगर आपके पास भी घर पर D2H कनेक्शन है, तो आप इस मोबाइल एप्लीकेशन (D2H Infinity App) को Google Play Store से कहीं भी और कभी भी IPL (IPL) से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। Free Kaise Dekhe App), आपको इसके लिए कोई अलग से रिचार्जिंग नहीं करनी है। एकमात्र शर्त यह है कि आईपीएल स्पोर्ट्स चैनल आपके टीवी पैकेज में सक्रिय होना चाहिए।

tata sky मोबाइल ऐप - टाटा sky मोबाइल app आईपीएल live streaming

यदि आपके घर में टाटा स्काई कनेक्शन है और आप इसका उपयोग करते हैं, तो आप टाटा स्काई मोबाइल ऐप का उपयोग मुफ्त में भी कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, आपको टाटा स्काई एप्लिकेशन को इसकी वेबसाइट या प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके बाद, आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर के साथ लॉग इन करना होगा। इसके बाद, जो भी Chennel आप अपने TV पर देख सकते हैं, आप उसी Chennel को इस APP में देख पाएंगे।

इसका मतलब यह है कि यदि आपके टाटा स्काई पैक (टाटा स्काई चैनल पैक) में एक आईपीएल चैनल (आईपीएल चैनल) शामिल है, तो आप टाटा स्काई ऐप (IPL Free Me Dekhe Tata Sky App Par) पर नि: शुल्क आईपीएल देख सकते हैं।

oreo टीवी लाइव स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन द्वारा

आप इस ऐप में 1000+ चैनल मुफ्त में देख सकते हैं, लाइव स्ट्रीम उच्च गुणवत्ता का है। Oreo TV आपको Airtel TV और Jio TV का संयोजन प्रदान करता है, ताकि आप मुफ्त में IPL का आनंद ले सकें। ओरियो टीवी पर, आप सभी स्टार और सोनी लाइव चैनल भी मुफ्त में देख सकते हैं।

Hotstar द्वारा

यह एक बहुत ही लोकप्रिय एप्लिकेशन है। यह इस तथ्य से मापा जा सकता है कि इस एप्लिकेशन को 100 मिलियन लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है। आप Hostatr ऐप से क्रिकेट मैच को लाइव देख सकते हैं। और आप सभी प्रकार के टीवी चैनल भी देख सकते हैं।

लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए, पहले इसे अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें और फिर आपको खेल पर क्लिक करने की आवश्यकता है, जिसके बाद आप टीवी चैनलों को देख पाएंगे और लाइव क्रिकेट मैच आ रहा है। अब आप इससे आसानी से क्रिकेट मैच देख सकते हैं।

एयरटेल ऐप: एयरटेल उपयोगकर्ताओं के लिए एयरटेल टीवी पर मुफ्त आईपीएल 2021 लाइव स्ट्रीमिंग

Airtel TV (Airtel TV App) देखने के लिए, Airtel उपयोगकर्ता को यह लाभ बिल्कुल मुफ्त रिचार्ज के साथ मिलता है, यदि आप एक Airtel ग्राहक हैं, तो आप Airtel रिचार्ज प्लान के अनुसार अपना नंबर रिचार्ज कर सकते हैं और मुफ्त में आप Airtel का आनंद ले सकते हैं। ।

jio tv द्वारा

आजकल हर कोई Jio सिम का उपयोग करता है क्योंकि यह हमें सस्ता और तेज इंटरनेट देता है, इसलिए यदि आप Jio ग्राहक हैं, तो आप Jio Tv का क्रिकेट मैच बहुत आसानी से लाइव देख सकते हैं।

ऐसा करने के लिए, आपको पहले Jio Tv एप्लिकेशन को खोलना होगा, फिर क्रिकेट चैनल का चयन करना होगा, ताकि आप आसानी से अपने मोबाइल से क्रिकेट को लाइव देख सकें।

लाइव टीवी द्वारा

आप इस एप्लिकेशन की मदद से क्रिकेट मैच भी देख सकते हैं। इसे इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। आपको इसे पहले Play Store से इंस्टॉल करना होगा और फिर आपको कई श्रेणियां दिखाई देंगी। यदि आप क्रिकेट मैच को लाइव देखना चाहते हैं, तो खेल पर जाएं और अपने चैनल को खोजें कि क्रिकेट मैच चल रहा है और उस पर क्लिक करके अपना क्रिकेट खेलिए। मैच। यह लागू होगा।

वेबसाइट द्वारा क्रिकेट मैच लाइव देखें

अब हम आपको दो वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं। क्योंकि हर दिन बहुत से लोग क्रिकेट मैच नहीं देखते हैं। वे केवल भारत-पाकिस्तान मैच या विश्व कप मैच होने पर क्रिकेट मैच देखते हैं। इसलिए यदि वह इसके लिए कोई एप्लिकेशन इंस्टॉल नहीं करना चाहता है, तो हम उसे एक ऐसी वेबसाइट के बारे में सूचित करेंगे जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन के क्रोम ब्राउज़र या किसी अन्य ब्राउज़र में क्रिकेट मैच को लाइव देख सकते हैं।

smartcric(स्मार्ट्रिक)

इस वेबसाइट पर आप क्रिकेट मैच देख सकते हैं। इसके लिए आपको बस google smartcric.com करना होगा और इसके बाद जब आप इसे एंटर करेंगे, तो आप लाइव होने वाले क्रिकेट मैच देख सकते हैं। उस क्रिकेट मैच पर क्लिक करें जिसे आप देखना चाहते हैं और फिर अपनी छवि गुणवत्ता चुनें और आपका लाइव क्रिकेट मैच खेलना शुरू हो जाएगा।

crictime द्वारा

ये वेबसाइट भी उपरोक्त वेबसाइट की तरह काम करती हैं। आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा और लाइव प्रसारित होने वाले मैचों पर क्लिक करना होगा, फिर इस तरह से आप अपने स्मार्टफोन पर क्रिकेट मैच को लाइव देख सकते हैं।

free आईपीएल konse indian टीवी चैनल पर dekhe

यदि आपके टीवी पर टीवी देखने की डिश है और आपने निम्नलिखित टीवी चैनल की सदस्यता ली है, तो आप इन चैनलों पर आईपीएल (IPL Free Me Kaise Dekhe On TV Channels) मुफ्त में देख सकते हैं।

1. स्टार स्पोर्ट्स- भारत

Cricbuzz और cricinfo कीबोर्ड मोबाइल पर IPL 2021

अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है और आप कीबोर्ड से मोबाइल फोन पर IPL 2021 देखना चाहते हैं, तो आप सीधे Google पर जाकर Cricbuzz और Cricinfo सर्च कर सकते हैं, इसके अलावा आप Ipl Live स्कोर टाइप करके भी खोज सकते हैं। शीर्ष पर आने वाली साइट पर क्लिक करके, आप लाइव प्रसारित होने वाले मैच को देख सकते हैं, इसमें आप IPL 2021 ही नहीं, बल्कि किसी भी लाइव क्रिकेट मैच का स्कोर देख सकते हैं।

IPL 2021  देखने के लिए PREMIUM APPLICATIONS

हॉटस्टार लाइव ipl कैसे देखें, हॉटस्टार ipl 2020 फ्री, हॉटस्टार लाइव मैच, हॉटस्टार लाइव क्रिकेट, लाइव क्रिकेट मैच आज, हॉटस्टार लाइव क्रिकेट मैच आज ऑनलाइन, हॉटस्टार बराबर मुफ्त मैच मैच kaise dekhe, hotstar premium apk, hotstar ipl live, hotstar free डाउनलोड करें, कैसे देखें, यदि आप DISNEY + HOTSTAR का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपको सीधे HOTSTAR खरीदने की आवश्यकता नहीं है। और यदि आप केवल IPL के लिए DISNEY + HOTSTAR LIVE STREAMING की सदस्यता लेते हैं, तो यह बहुत सस्ता नहीं होगा। नीचे कुछ विकल्प दिए गए हैं, आप उनमें से कोई भी चुन सकते हैं यदि आप कुछ पैसे लगा सकते हैं।

IPL 2021 के लिए JIO TV LIVE STREAMING APP

यदि आप JIO सिम का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको बस अपने सिम पर ₹ 499 या recharge 777 के रिचार्ज प्लान को सक्रिय करना होगा और इसमें आपको IPL 2021 लाइव देखने के लिए एक मुफ्त DISNEY + HOTSTAR वीआईपी सदस्यता भी मिलेगी।

आपको बस Google Play Store से JIO TV APP डाउनलोड करना है और अपने पसंदीदा खेल चैनल IPL 2021 का आनंद लेना है।

IPL 2021 के लिए AIRTEL TV LIVE STREAMING APPLICATION

JIO TV की तरह ही, आप सिर्फ एक रिचार्ज के साथ AIRTEL TV LIVE STREAMING APP पर IPL देख सकते हैं। AIRTEL SIM में आपको watch 401 के रिचार्ज के साथ लाइव  STAR SPORTS चैनल का एक्सेस मिलेगा और आप अपने AIRTEL TV पर IPL देख सकते हैं। 

आईपीएल 2021 के लिए टाटा स्काई मोबाइल ऐप

स्टार स्पोर्ट्स चैनल TATA SKY MOBILE APP पर भी उपलब्ध है, जहाँ आप IPL देख सकते हैं। इसके लिए आपको बस प्ले स्टोर में जाना है और वहां से Tata Sky मोबाइल एप्लिकेशन इंस्टॉल करना है, एप्लिकेशन को खोलने के बाद आपको अपनी सदस्यता लेनी होगी, जिसके बाद आप Star Sports Channel पर IPL देख पाएंगे।

google पर live tv कैसे देखें 

हालाँकि आप इस पर लाइव टीवी नहीं देख सकते हैं, आप लाइव स्कोर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, आपको Google पर IPL खोज करनी होगी। इसके बाद, Google आपको खोज परिणामों में लाइव स्कोर दिखाना जारी रखेगा। यही नहीं, आप यह भी जान सकते हैं कि अगला मैच कब और किस टीम के बीच खेला जाएगा। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की जानकारी यहाँ दी गई है।

Tv पर ipl t20 cricket कैसे देखे

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के matches आप स्टार स्पोर्ट्स के sports category में आने वाले channels जैसे - 

  • Star sports 1
  • Star sports 1HD
  • Star sports select 1 HD
  • Star sports 1 hindi (HD hindi)

इन channels के अलावा star के कुुुछ और channels भी है जिनपर आईपीएल का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top