-->

नए साल 2021 में इन मंत्रों के जप से दूर करें मंगल ग्रहों के दोष और सुख-समृद्धि पाएं

Post a Comment

 चंद्रमा

नए साल 2021 में इन मंत्रों के जप से दूर करें मंगल ग्रहों के दोष और सुख-समृद्धि पाएं


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रहों में से चंद्रमा को माता और मन का कारक माना गया है। कुंडली में चन्द्र ग्रह की अशुभता के कारण घर में कलह, मानसिक विकार, माता-पिता की बीमारी, दुर्बलता, धन की कमी जैसी समस्यो का सामना करना पड़ता हैं। चंद्र देव की शुभता पाने और उनसे जुड़े दोष दूर करने के लिए जितना ज्यादा हो सके साफ-सफाई पर ध्यान देंना चाहिए। चंद्र दोष को दूर करने और उनकी कृपा पाने के लिए चंद्र देवता के निम्न मंत्रों का जाप करना काफी शुभ और असरकारक साबित होता है।
ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम:।।
ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम:।।

Related Posts

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter