-->

Satyendra Nath Bose: Google Pays Tribute To Indian Physicist With Special Doodle

Post a Comment

Satyendra Nath Bose Google Doodle: भारत के महान वैज्ञानिक सत्येंद्र नाथ बोस (Satyendra Nath Bose) को गूगल ने डूडल (Google Doodle) बनाकर सम्मान दिया है. सत्येंद्र नाथ बोस 1920 को दुनियाभर में उनके क्वॉटम फिजिक्स पर किए गए शोध के कारण जाना जाता है. सत्येंद्र नाथ बोस के कद का अंदाज आप इसी बात से लगा सकते हैं कि महान वैज्ञानिक अलबर्ट आइंस्टाइन भी उनकी Quantum Theory के मुरीद थे. बावजूत इसके सत्येंद्र नाथ बोस को भारत में वह सम्मान नहीं मिल सका जिसके वो वास्तविक हकदार थे. यह तक की उनके लिखे शोध पत्रों को भी देश की किसी भी पत्रिका में स्थान नहीं किया गया.

Satyendra Nath Bose: Google Pays Tribute To Indian Physicist With Special Doodle

गणित में मिले 100 में 110 अंक

सत्येंद्र नाथ बोस के बारे कहा जाता है कि उन्होंने इंटरमीडिएट की गणि परीक्षा में 100 में से 110 अंक हासिल किए थे. इस दौरान बोस ने प्रश्न पत्र में पूछे गए सभी प्रश्नों का जवाब सही दिया और कई सवालों को अलग अलग तरीकों से हल किया था. इसके बाद जब उनकी कॉपी जांची गई तो उन्हें 100 में से 110 अंक दिए गए. वहीं उन्होंने एमएससी भी रिकॉर्ड नंबर से पास की थी, बता दें कि ये नंबर आज भी रिकॉर्ड हैं.

Related Posts

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter