Joe Root ने ठोके 10 हजार टेस्ट रन, कप्तानी से हटाए जाने के बाद गरजा बल्ला, एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड ध्वस्त

.
0

जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज एक टेस्ट सीरीज में 5 शतक लगाने वाला इकलौता खिलाड़ी है. रूट एक सीरीज में सबसे ज्यादा 1175 रन ठोकने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं, रूट लगातार 12 टेस्ट मैचों में अर्धशतक ठोकने वाले इकलौते बल्लेबाज भी हैं. इसके अलावा एक सीरीज में सबसे ज्यादा 17 कैच पकड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी रूट के नाम है.

Joe Root ने ठोके 10 हजार टेस्ट रन, कप्तानी से हटाए जाने के बाद गरजा बल्ला, एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड ध्वस्त

मौजूदा दौर के फैब 4 की बात करें तो जो रूट इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने 10 हजार रन पूरे किए हैं. स्टीव स्मिथ, विराट कोहली और केन विलियमसन जैसे बल्लेबाजों इस आंकड़े से अभी 2 से 3 हजार रन दूर हैं.

जो रूट सबसे तेजी से 10 हजार टेस्ट रन पूरे करने के मामले में 10वें नंबर पर हैं. सबसे तेजी से 10 हजार टेस्ट रन ठोकने का रिकॉर्ड लारा, सचिन और संगकारा के नाम है जिन्होंने 195-195 पारियों में ये कारनामा किया था. रूट ने इसके लिए 218 पारियां खेली हैं.

जो रूट से पहले सिर्फ एलिस्टर कुक ने 10 हजार टेस्ट रन बनाए हैं. हालांकि उन्होंने इसके लिए 128 टेस्ट मैच खेले. वहीं जो रूट ने महज 118 टेस्ट में ही इस कारनामे को अंजाम दिया.

जो रूट को मौजूदा दौर का सबसे बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज कहा जाए तो गलत नहीं होगा. इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने एक बार फिर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान अपने 10 हजार रन भी पूरे कर लिए. वो इंग्लैंड के लिए सबसे तेजी से 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

News Credit - TV9 Hindi

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top