Sunrisers Hyderabad IPL 2021: प्लेऑफ का टिकट कटाने में माहिर टीम, दो बार फाइनल में पहुंची, 2016 में जीता था खिताब

.
0

पिछले पांच वर्षों में सनराइजर्स हैदराबाद के आईपीएल प्रदर्शन में काफी निरंतरता रही है। टीम इस बार अपने मध्यक्रम को मजबूत करना चाहेगी। टीम ने अपना एकमात्र खिताब 2016 में जीता था। टीम प्लेऑफ में पहुंचती रही है, लेकिन उसके बाद प्रदर्शन बेहतर नहीं हो पाया। 2017 में टीम एलिमिनेटर में कोलकाता नाइटराइडर्स से हार गई। अगले साल टीम फाइनल में पहुंची, लेकिन चेन्नई से हार के बाद उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा।

Sunrisers Hyderabad IPL 2021: प्लेऑफ का टिकट कटाने में माहिर टीम, दो बार फाइनल में पहुंची, 2016 में जीता था खिताब

पिछले दो वर्षों में टीम को दिल्ली कैपिटल्स से क्रमश: एलिमिनेटर और क्वालिफायर-2 में हार का सामना करना पड़ा। इस साल टीम ने अपना कोर ग्रुप कायम रखा है। इस साल हुई नीलामी में उन्होंने ज्यादा नए खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया है। कुछ वैकल्पिक खिलाड़ियों को बैकअप के रूप में लिया है। 

वार्नर-बेयरस्टो की मजबूत जोड़ी
शीर्ष क्रम में टीम के पास डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, केन विलियम्सन, मनीष पांडेय और ऋद्धिमान साहा हैं। वार्नर और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी को आईपीएल की सबसे बेखौफ जोड़ियों में से एक के रूप में जाना जाता है। पहली ही गेंद से आक्रामक शॉट लगाने में दोनों बल्लेबाजों को जरा झिझक नहीं होती। जब ये जोड़ी लय में हो तो उनके लिए कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं दिखता।

गेंदबाजी है दमदार
हैदराबाद की गेंदबाजी में फिट होकर वापसी कर रहे भुवनेश्वर कुमार के अलावा अफगानिस्तान के राशिद खान और मुजीब-उर-रहमान हैं। टी-20 में अपनी यॉर्कर के लिए मशहूर टी नटराजन भी इसी टीम का हिस्सा हैं। 

ये हैं टीम की कमजोरियां
अगर विलियम्सन को छोड़ दें तो अनुभव की कमी दिखती है। पिछली बार टीम प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद पर निर्भर थी। केदार जाधव को शामिल किया गया है, लेकिन उन्होंने हाल में ज्यादा मैच नहीं खेले हैं। मनीष पांडेय को अगर फिर से चयनकर्ताओं को लुभाना है तो कुछ खास करना होगा।

फिनिशर का अभाव... टीम को अभी तक अच्छे फिनिशर की कमी खल रही है जो डेथ ओवरों में तेजी से रन बटोर सके। हालांकि ऑलराउंडर विजय शंकर हैं लेकिन उन्हें अपना कौशल सही मायनों में साबित करना है।

विदेशियों पर निर्भर
टीम विदेशी खिलाड़ियों पर ज्यादा निर्भर है, लेकिन यहां उसके सामने दुविधा भी है कि किन चार विदेशियों को शामिल करे। अगर फिट हैं तो वार्नर और स्पिनर राशिद खान का चयन तो तय सा ही रहता है। बाकी दो विदेशी हालात पर निर्भर करता है। जेसन रॉय, केन विलियम्सन के अलावा वेस्टइंडीज के जैसन होल्डर भी हैं जो ऑलराउंड क्षमता रखते हैं।

टीम इस प्रकार है

डेविड वार्नर (कप्तान), केन विलियम्सन, विराट सिंह, मनीष पांडेय, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, जैसन रॉय, श्रीवत्स गोस्वामी, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, केदार जाधव, जे सुचित, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, टी नटराजन, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बासिल थम्पी, शाहबाज नदीम, मुजीब उर रहमान।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top