-->

वाशिंगटन सुंदर ने पाला 'गाबा' नाम का कुत्ता, यहीं तोड़ा था ऑस्ट्रेलिया का गुरूर

Post a Comment

वाशिंगटन सुंदर के लिए बीता कुछ समय किसी सुनहरे सपने सा गुजरा। ऑस्ट्रेलिया में अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में डेब्यू का मौका मिला। विपरित हालातों को दोनों हाथों से भुनाते हुए इस युवा स्पिन ऑलराउंडर ने कमाल कर दिया। अपने पहले ही मैच में उन्होंने चार विकेट चटकाए और फिर 62 रन पीटकर टीम इंडिया को जीत दिला दी। नतीजतन 32 साल बाद गाबा में ऑस्ट्रेलिया का गुरूर टूटा और किसी टीम ने उसे हराया। अब उस मैच को सुंदर ने सदा याद रखने के लिए सुंदर ने जो किया वो दिलचस्प है।

वाशिंगटन सुंदर ने पाला 'गाबा' नाम का कुत्ता, यहीं तोड़ा था ऑस्ट्रेलिया का गुरूर

सोशल मीडिया पर सुंदर ने अपने पालतू कुत्ते की फोटो पोस्ट की और बताया कि इसका नाम गाबा है, उन्होंने इसे चार पैरों वाला दोस्त बताया। साथ ही ये भी कहा कि उन्होंने अपने इस दोस्त का नाम गाबा इसलिए रखा है, ताकि उस ऐतिहासिक जीत की याद बरकरार रहे।

भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कार्यवाहक अगुवा अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में यह किला फतह किया गया था। अब, IPL 2021 का आगाज भी एकदम करीब है। सुंदर, RCB के एक्स फैक्टर खिलाड़ी हैं। पावरप्ले में किफायती धीमी गेंदबाजी और अंतिम ओवर्स में बड़े शॉट खेलने की काबिलियत उन्हें प्लेइंग इलेवन का पक्का खिलाड़ी बनाती है।

यहां यह बताना जरूरी हो जाता है कि आरसीबी को आईपीएल का उद्घाटन मुकाबला खेलना है। सामने गत विजेता मुंबई इंडियंस की टीम होगी। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मैदान सजेगा, लेकिन कोरोना वायरस के चलते मुकाबले खाली स्टेडिमय में ही खेले जाएंगे।

टीम इस प्रकार है:  विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, देवदत्त पडीक्कल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, केन रिचर्डसन, वाशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, फिन एलेन, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, एडम जांपा, काइल जैमीसन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, सचिन बेबी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, डैनियल क्रिस्टियन, केएस भरत, सुयश प्रभुदेसाई, डैनियल सैम्स, हर्षल पटेल।

Related Posts

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter