-->

तारक मेहता-जेठालाल के बीच हुई अनबन? सेट पर बातचीत है बंद

Post a Comment

तारक मेहता का उल्टा चश्मा लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. अपनी बेहतरीन कहानी और मजबूत किरदारों की वजह से ये शो सभी को पसंद आ जाता है.इस शो में दोस्ती की मिसाल है तारक मेहता और जेठालाल की दोस्ती. अगर जेठालाल मुश्किल में होता है तो तारक मेहता ही फायर ब्रिगेड बन बचाने के लिए आगे आते हैं. लेकिन शायद ये दोस्ती सिर्फ शूटिंग करते वक्त ही देखने को मिलती है. असल जिंदगी में दोनों एक दूसरे से बातचीत करना भी पसंद नहीं कर रहे हैं. ऐसी खबरें चल पड़ी हैं कि दिलीप जोशी और शैलेश लोढ़ा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.

तारक मेहता-जेठालाल के बीच हुई अनबन? सेट पर बातचीत है बंद


एक न्यूज पोर्टल ने बताया है कि लंबे समय से किसी बात को लेकर दोनों दिलीप जोशी और शैलेश लोढ़ा नाराज है. ये नाराजगी भी ऐसी है कि दोनों सिर्फ शूटिंग के दौरान साथ दिखाई देते हैं और खत्म होते ही अपनी-अपनी वैनिटी वैन में चले जाते हैं.

कहा तो ये भी जा रहा है कि ये लड़ाई काफी पुरानी है और किसी को भी इसका असल कारण नहीं पता. लेकिन सेट पर दोनों के बीच अनबन साफ महसूस की जा सकती है.

कई फैन्स इस बात से हैरान हैं कि जो तारक मेहता और जेठालाल की दोस्ती शो में देखने को मिलती है, असल में दोनों एक दूसरे से इतना नाराज चल रहे हैं.  दोनों की एक्टिंग देख इस बात का अंदाजा लगाना भी मुश्किल लगता है.

Related Posts

Post a Comment

Subscribe Our Newsletter