नए साल 2021 का पहला दिन: जानिए क्या रहने वाला हैं साल 2021 के शुभ योग

.
0

नए साल 1 जनवरी 2021 से अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नया वर्ष शुरू होने वाला है। ज्योतिष गणना की माने तो नए साल 2021 की शुरुआत कन्या लग्न और कर्क राशि में होने वाली है। पहली जनवरी 2021 को चंद्रमा, मंगल और शनि ये तीन ग्रह अपनी राशि में रहने वाली है । 1 जनवरी 2021 को सभी नक्षत्रों में सबसे शुभ माना जाने वाले पुष्य नक्षत्र रहने वाला है । इन सब के आलावा 31 दिसंबर को ही हिंदू कैलेंडर का नया महीना पौष भी शुरू होने वाला है । तो चलिए जानते हैं नए वर्ष 2021 के पहला दिन क्या-क्या शुभ संयोग का निर्माण हो रहा है।

नए साल 2021 का पहला दिन: जानिए क्या रहने वाला हैं साल 2021 के शुभ योग

ज्योतिष गणना के अनुसार नए वर्ष 2021 के स्वामी बुध ग्रह हैं और वहीं अगर अंक ज्योतिष के अनुसार बात की जाय तो नए साल 2021 के अंको का कुल योग 5 आता है और अंक 5 बुध ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है।

नए साल 2021 के पहले दिन यानी 01 जनवरी  2021 को पुष्य योग बन रहा है और पुष्य नक्षत्र 31 दिसंबर शाम 7 बजकर 49 मिनट से 1 जनवरी तक रहेगा। इसी कारण साल के आखिरी दिन गुरु पुष्य और साल के पहले दिन शुक्रपुष्य का योग बनेगा। ऐसे में साल 2021 के पहले दिन नई खरीदारी और निवेश करना बहुत ही शुभ रहने वाला है ।
नए साल 01 जनवरी 2021 को अमृतसिद्धि और सर्वार्थसिद्धि योग भी बनेगा। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार ये दोनों योगो को बहुत ही शुभफल देने वाले माना जाते है।

नए साल 2021 के पहले महीने में 6 दिन शुभ मुहूर्त होंगे। 6, 19, 21, 25 और 28 जनवरी को सर्वार्थसिद्धि योग होंगे । 

खरमास के चलते 14 जनवरी 2021 तक विवाह और मांगलिक काम नहीं होंगे। 

नए साल 2021 में विवाह मुहूर्त तिथि
जनवरी - 18
अप्रैल - 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29, और 30 
मई - 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 और 30
जून - 3, 4, 5, 16, 20, 22, 23, और 24 
जुलाई - 1, 2, 7, 13 और 15
नवंबर - 15, 16, 20, 21, 28, 29 और 30
दिसंबर - 1, 2, 6, 7, 11 और 13

नए वर्ष 2021 के गृह प्रवेश मुहूर्त तिथि 
जनवरी - 5, 6, 8, 14, 17, 26 और 30 
फरवरी-  12, 14, 16, 20, 23 और 28 
मार्च- 8, 9, 14, 20, 21, 24 और 26 
अप्रैल- 1, 11 और 20 
मई-  6, 8, 10, 12, 16, 18, 20, 21 और 30 
जून- 2, 3, 10, 12, 15, 16, 21, 22, 25 और 27 
जुलाई- 3, 4, 13, 25, 20, 22, 25, 26 और 31 
अगस्त- 6, 7, 8, 9, 12, 16, 20, 27 और 28 
सितंबर- 2, 4, 8, 13, 14, 17, 19, 20, 22, 25, 26 और 29
अक्तूबर- 1, 9, 10, 12, 14, 15, 18, 21, 23, 25 और 26
नवंबर- 2, 8, 10, 11, 12, 20, 22, 23, 24 और 26 
दिसंबर- 4, 5, 10, 13, 15, 18, 19, 22, 25 और 31 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top